Thursday, 5 March 2009
अब कार्निवल भी निरस्त
गोपेश्वर, राज्य सरकार द्वारा सैफ गेम्स के आयोजन में वर्ष 2007 से लेकर अब तक तैयारी पूरी नहीं कराई गई, जिसकी वजह से इसके आयोजन की तिथि इस वर्ष दिसंबर तक बढ़ानी पड़ी, वहीं मार्च में होने वाले कार्निवल भी अब रद्द करना पड़ा है। इस पूरे समय अंतराल में राज्य सरकार आयोजन से जुड़े 50 फीसदी से अधिक के कार्यो को पूरा नहीं कर पाई। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से चल रही हीलाहवाली के बाद शासन-प्रशासन को इन खेल आयोजन तैयारियों की याद भले ही आई हो लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी। आगामी दो से सात मार्च तक औली में बहुप्रतिक्षित विंटर सैफ गेम्स आयोजन को तब करारा झटका लगा जब गत सात जनवरी को राजधानी देहरादून में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन आईओए के महासचिव रणधीर सिंह के सम्मुख राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने आयोजन की तैयारियों की वस्तु स्थिति सामने रखी। इससे पूर्व ही राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी न हो पाने के चलते मार्च माह में औली में नंदा देवी इंटरनेशनल स्नो कार्निवल का आयोजन किए जाने की घोषणा की। इसके बाद जब फिर आयोजन से जुड़े विभागों को लगा कि उक्त कार्निवल के लिए भी तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं तो फिर अभी कुछ समय पहले उसे भी निरस्त कर दिया गया। निरस्त होने का कारण गोपेश्वर: औली में बहुप्रतीक्षित विंटर सैफ गेम्स दक्षिण एशियाई शीत खेल आयोजन के बार-बार निरस्त होने के पीछे अब तक मुख्य वजह आधी अधूरी तैयारियां ही रही हैं। पूर्व में जहां मौसम के अनुकूल न होने के चलते इस आयोजन को निरस्त किया जाता रहा वहीं इस वर्ष मार्च में इस आयोजन को लेकर पहले से ही यह व्यवस्था की जा रही थी कि मौसम के साथ न देने के बाद भी कृत्रिम बर्फ बनाने की मशीनें स्थापित कर इससे निपटा जा सकेगा। इसके बाद लापरवाही का आलम यह रहा कि कृत्रिम बर्फ बनाने की मशीनों की स्थापना तो दूर अन्य कई प्रकार की मशीनें भी नहीं लग पाई। आयोजन निरस्त होने के पीछे आधारभूत तैयारियां भी निर्धारित समय तक पूरी न हो पाना भी मुख्य वजह रही। आयोजन तैयारियों की स्थिति गोपेश्वर: औली में वर्तमान में निर्माण कार्यो की स्थिति दयनीय बनी हुई है। अभी तक जहां स्की स्लोप ही बनकर तैयार नहीं हो पाया वहीं कृत्रिम बर्फ बनाने के लिए पानी की योजना पर भी काफी समय लगने की संभावना बनी हुई है। उक्त योजना का मुख्य टैंक ही अभी तक नहीं बन पाया है। इसके अलावा आवासीय भवनां की स्थिति भी अभी शुरूआती दौर में चल रही है। अब होंगे कार्य गोपेश्वर: विंटर सैफ गेम्स आयोजन को लेकर वर्तमान में मुख्य रूप से जो कार्य अभी तक अधूरे हैं उनमें सबसे महत्वपूर्ण स्की स्लोप का निर्माण है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा कृत्रिम बर्फ बनाने के लिए पानी की योजना भी अभी तक तैयार नहीं हो पाई है साथ ही इस योजना का मुख्य टैंक भी अभी तक अधूरा ही बन पाया है। इसके अतिरिक्त आवासीय भवन भी अभी तक पूरे नहीं बन पाए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment