Saturday, 7 March 2009

बाजपुर में पथराव, लाठीचार्ज

बाजपुर: दोराहा-बाजपुर में शुक्रवार को कार व मोबाइक की भिडं़त के बाद बवाल खड़ा हो गया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इससे गुस्साये दर्जनों लोग पुलिस चौकी पहंुचे तो दोनों पक्षों में वहीं मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक कांग्रेसी नेता के कपड़े फट गये। उनके समर्थकों ने खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इस दौरान हवा में फायरिंग और पुलिस पर पथराव भी किया गया। इससे वहां अफरातफरी मच गयी। लोग दुकानें बंद कर भाग निकले। शुक्रवार को पूर्वाह्न ताली फार्म निवासी सुखदेव सिंह नामधारी का पुत्र छिन्दा नामधारी काशीपुर की ओर से कार से आ रहा था। लगभग 11 बजे बाजपुर की ओर से जा रहे ग्राम नन्हे का मझरा ,स्वार, रामपुर (उप्र) निवासी भूरा पुत्र साबिर की मोबाइक से छिन्दा की कार भिड़ गई। हालांकि भिडं़त मामूली थी, लेकिन इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद कनौरा निवासी इरफान ने कार सवार की गलती बता दी। इस पर मामला तूल पकड़ गया और देखते-देखते मौके पर भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। इरफान ने दोराहा स्थित एवरेस्ट स्पेयर पा‌र्ट्स के स्वामी ग्राम शिकारपुर स्वार रामपुर निवासी नाजिर हाफिज को भी सूचना दे दी। उसने मौके पर पहंुचते ही कार चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। खबर पाकर कार सवार के परिजन भी दोराहा पहंुच गये और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

No comments:

Post a Comment