, हल्द्वानी: शहरों की सुरक्षा को हाईटेक करने के लिए कुमाऊं के दो और शहरों में नगर नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही कैमरों को खराब होने से बचाने के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कराई जाएगी। वहीं पंद्रह दिनों में 1090 सेवा पर अब मोबाइल से भी सम्पर्क हो सकेगा। यह बातें दूरसंचार के डीआईजी जीसी पंत ने हल्द्वानी नगर नियंत्रण कक्ष के औचक निरीक्षण के बाद कहीं। शनिवार को देहरादून से यहां पहुंचे डीआईजी ने नगर नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अरुण कुमार से उन्होंने सीसी टीवी कैमरों, वायरलेस व 1090 सेवा के बारे में जानकारी की।
No comments:
Post a Comment