Thursday, 5 March 2009
नलिनी में फिर घुसा गुलदार
कालाढुंगी: महिला को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार बीती रात नलनी गांव में फिर घुस आया। उसने बछिया को निवाला बनाया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बीते दिवस आदमखोर गुलदार ने नलिनी गांव की कौशल्या देवी को मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीण जब महिला का शव उठाने गये, तो गुलदार उनपर भी दहाड़ने लगा। लिहाजा ग्रामीणों ने फायरिंग कर शव को उठाया। इसका आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ था,कि बीती रात गुलदार गांव में ही घुस आया। उसने कौशल्या द्वारा दान की गयी बछिया को निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने सुबह उठकर देखा, तो उन्हें गुलदार के आने की जानकारी हुई। इसके विरोध में ग्रामीणों ने वनविभाग के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment