Thursday, 5 March 2009
शहीदों के नाम पर राज्य के स्कूलों का नामकरण
देहरादून, : राज्य के कई राजकीय स्कूलों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों व कारगिल शहीदों के नाम पर किया गया है। यही नहीं, सरकार ने कई स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों व भवन निर्माण कार्यो के लिए जिलाधिकारियों व शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं। सरकार ने नैनीताल जिले के जीआईसी अमिया का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी नैन सिंह जीआईसी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा नैनीताल का नामकरण कारगिल शहीद मुकेश जीना किया गया है। जिले के अन्य जीआईसी का नामकरण 1008 हेड़ाखान के नाम पर किया गया है। ऊधमसिंहनगर में जीआईसी दिनेशपुर का नामकरण स्वर्गीय चितरंजन राहा के नाम पर किया गया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने कई स्कूलों के नाम परिवर्तन के साथ ही करीब दर्जन से ज्यादा स्कूलों को अतिरिक्त कक्षों व निर्माण कार्यो के लिए जिला योजना व शिक्षा निदेशालय के मदों से वित्तीय सहायता मुहैया कराने और इस संबंध में शासन को दिन में प्रस्ताव मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सरकार के इस फैसले से अब स्कूलों में निर्माण कार्य को लेकर दिक्कतें पेश नहीं आएंगी। सरकार ने बागेश्र्वर में एनसीसी सेंटर खोलने पर सहमति जताई है। यह तय किया है कि इस संबंध में केंद्र सरकार से वार्ता की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment