Monday, 9 March 2009

महिला से सामूहिक बलात्कार

कोटद्वार, : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां विश्र्व भर में महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने की बातें जोर-शोर से हो रही हैं वहीं चंद लोगों की हैवानियत का शिकार एक खानाबदोश महिला जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है। हैवानों की शिकार बनी महिला भले ही स्वयं पर हुए जुल्मों को बयां न कर पा रही हो लेकिन, उसके चेहरे के भाव पूरी कहानी स्वयं ही बयां कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने भी पीडि़त महिला का न्याय दिलाने के बजाय डरा-धमका कर चलता कर दिया।

No comments:

Post a Comment