Tuesday, 10 March 2009

झंडा मेले के लिए संगतों के पहंुचने का सिलसिला शुरू

देहरादून: द्रोणनगरी में ऐतिहासिक झंडा मेले के लिए संगतों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को पहुंची पंजाब की पैदल संगत का दरबार साहिब में स्वागत किया गया। झंडा मेले की परंपरा के अनुसार पंजाब की पैदल संगत के लिए पांच मार्च को विहलौलपुर के महंत बियंत दास के नाम का हुक्मनामा बड़ागांव ले जाया गया। एकादशी को श्री महंत जी सज्जादा नसीन दरबार साहिब पैदल संगत के स्वागत के लिए अराईयांवाला पहंुचे। आराईयंावाला में झंडारोहण हुआ। आठ मार्च मार्च को पैदल संगत श्री गुरू राम राय इंटर कालेज सहसपुर पहुंची, जहां भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। बाद में कांवली गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में संगत का स्वागत किया गया। सोमवार को शाम पैदल संगत दरबार साहिब पहंुची, जहां दर्शनी गेट पर उसका स्वागत किया गया। संगत ने दरबार साहिब के श्री महंत देवेंद्रदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही दरबार साहिब में संगतों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।

No comments:

Post a Comment