Sunday, 1 March 2009
आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार
28,2,9-
देहरादून, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर नेता सदन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कहा कि उनकी सरकार आंदोलनकारियों की परिकल्पना का राज्य बनाना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के बीच मतभेद स्वाभाविक हैं। सरकार यथासंभव अपनी कमियां दूर करने का प्रयास करेगी। यूं भी कांग्रेस छोटे राज्यों की हिमायती नहीं रही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तथा अगले वर्ष की शुरुआत तक औली में अंतर्राष्ट्रीय शीलकालीन खेल आयोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उद्योगों के पलायन संबंधी विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पैकेज की सीमा 2013 तक नहीं बढ़ा रही है। ऐसे में नए उद्योग आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने स्कूलों में कंप्यूटरों के जंक खाने पर चिंता जताई। उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कालेज की हालत ठीक करने संबंधी प्रयासों की जानकारी दी। आबकारी नीति के बारे में उन्होंने कहा कि रेवन्यू बढ़ाना सरकार का उद्देश्य नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment