Sunday, 1 March 2009
हल्द्वानी से अपहृत बच्चा बिहार के बेतिया में मिला
हल्द्वानी: शहर से अपहृत बच्चे को पुलिस ने तेरहवें दिन बिहार के बेतिया जिले से बरामद कर लिया। उसका अपहरण पांच लाख की फिरौती के लिए किया गया था। पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह का मास्टर माइंड हल्द्वानी में मजदूरी कर चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपम सेठ ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 15 फरवरी को लोहरियासाल तल्ला निवासी ठेकेदार शम्भू शाह के साढ़े पांच वर्षीय पुत्र विक्की का घर से अपहरण कर लिया गया था। 16 फरवरी को कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज हुई। इसकी जांच के लिए सीओ देवेंद्र पिंचा व कोतवाल केएस असवाल के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीमें लगाई गई। पुलिस ने ठेकेदार शम्भू को साथ लेकर खोजबीन शुरू की। इसके लिए यूपी व प्रदेश के अन्य जनपदों में पोस्टर आदि लगाए गए। इधर, ठेकेदार के मोबाइल पर कॉल कर अपहरणकर्ता पांच लाख की फिरौती मांगने लगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment