Sunday, 8 March 2009

तीर्थो-मंदिरों में पत्तल और दोने में ही मिलेगा प्रसाद

हल्द्वानी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक नयी योजना शुरू की गयी है। इसके अंतर्गत राज्य के चार धामों व अन्य तीर्थो से लेकर विभिन्न मंदिरों में प्रसाद के लिए पत्तल और दोनों का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बाल विकास व महिला सशक्तिकरण विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। राज्य के चार धामों, तीर्थो समेत विभिन्न मंदिरों में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। यहां पर पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया जाता है, जिसे रखने के लिए प्राय: गत्ते के डिब्बे, दोने व पत्तलों का इस्तेमाल किया जाता है। नयी योजना के अनुसार अब केवल पत्तल और दोनों का ही इस्तेमाल किया जायेगा। योजना को सफल बनाने के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना की तैयारी चल रही है पर लागू किया जायेगा आचार संहिता का बंधन खत्म होने के बाद। बाल विकास व महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री बीना महाराना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य में महिला सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। दोना व पत्तल बनाने की इस योजना का लाभ आम महिलाओं को मिलेगा

No comments:

Post a Comment