Monday, 9 March 2009

फैक्ट्री में आग, एक की मौत

9,3,9- देहरादून, : पटेलनगर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह झुलस गया। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण सिलेंडर में हुए विस्फोट को बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की आठ गाडि़यों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। एसएसपी अमित सिन्हा ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और फैक्ट्री की वैधता की जांच के आदेश दिए हैं। पटेलनगर इंडस्ट्रीयल एरिया के रिहायशी क्षेत्र में राजेश अग्रवाल की डिक्सन पेंट्स नाम की फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम चार बजे श्रमिक पेंट मिक्सिंग का काम कर रहे थे, तभी अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और फैक्ट्री में आग लग गई। विस्फोट होते ही चीख-पुकार मच गई और श्रमिक जान बचाने के लिए बाहर भागे। इस दौरान एक श्रमिक धर्मपाल सिंह आग में फंस गया। भीतर डीजल टैंक व ज्वलनशील पदार्थ रखे होने से कुछ ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री में फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड और ओएनजीसी की आठ दमकल गाडि़यों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

No comments:

Post a Comment