Monday, 20 July 2009
- पहाड़ में नफा-नुकसान न देखे रेलवे
मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की राज्य की रेल परियोजनाओं पर चर्चा
कहा, राष्ट्रीय परियोजना में शामिल हों उत्तराखंड की रेल परियोजनाएं
देहरादून,: मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि पहाड़ में रेल सेवा के विस्तार को लाभ-हानि के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। पर्यटन व तीर्थाटन के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त उत्तराखंड रेल कनेक्टिविटी के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। लिहाजा, रेल मंत्रालय को सूबे की विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करते हुए पूर्वोत्तर राज्यों की तरह पर्याप्त बजट की व्यवस्था करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री डा. 'निशंक' ने यह बात बीजापुर राज्य अतिथि गृह में उनसे मिलने पहुंचे केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एसएस खुराना के साथ बातचीत में कही। उन्होंने प्रदेश में प्रस्तावित रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और देहरादून-काठगोदाम रेलगाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का कोच लगाने, देहरादून, काठगोदाम व हरिद्वार के रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन बनाने, डीएमआर कोटा पूर्व की भांति देहरादून से ही करने का अनुरोध किया। साथ ही, गुजरात व महाराष्ट्र को भी रेल सेवा के जरिए उत्तराखंड से जोडऩे और 2010 में प्रस्तावित महाकुंभ के मद्देनजर प्रभावी कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया।
इसके अलावा दिल्ली-काठगोदाम के बीच प्रतिदिन शताब्दी एक्सप्रेस चलाने, लक्सर-दून रेल लाइन का विद्युतीकरण, बरेली-टनकपुर मीटर गेज रेल लाइन को गेज में परिवर्तन करने, मोतीचूर-देहरादून के बीच वाया ऋषिकेश-हर्रावाला डबल लाइन रेलवे ट्रैक के निर्माण का भी सीएम ने अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर-रुड़की नई रेल लाइन के निर्माण को राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, जिस पर जल्द काम होना चाहिए। साथ ही, रेलवे बोर्ड को आश्वस्त किया कि रेल परियोजनाओं के लिए वनभूमि हस्तांतरण के मामले में सरकार प्रभावी तरीके से काम करेगी।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री खुराना ने बताया कि उत्तराखंड में रेल सेवा के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है। दिसंबर, 2010 तक दून रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। दून स्टेशन पर अब 24 कोच की ट्रेन लाने की व्यवस्था की जा रही है। एसी स्पेशल में भी चार कोच बढ़ाए जा रहे हैं। महाकुंभ के मद्देनजर हरिद्वार-ऋषिकेश तक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई जा रही है। इस कड़ी में तीन नई ट्रेनें हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए शुरू की गई हैं। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विवेक सहाय, मंडलीय रेल प्रबंधक मुरादाबाद रमेश चंद्र, मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment