Monday, 13 July 2009
ट्रेन से रवाना हुई नैनो की पहली खेप
-रेलवे ने शुरू की नैनो की ढुलाई
- हैदराबाद भेजी गईं 50 कारें
हल्द्वानी : टाटा की बहुप्रतिक्षित नैनो कार आखिरकार
रविवार को ट्रेन में सवार हो ही गई। रेलवे ने हल्दी रोड स्टेशन से 50 गाडिय़ों की पहली खेप हैदराबाद भेजी है। जबकि टै्रक्टर व मैगी आदि रेलवे के व्यावसायिक माल भाड़े में पहले ही शामिल हो चुका है।
सिडकुल में स्थापित उद्योग धंधों पर पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की पहले से ही नजर थी। रेलवे का उद्देश्य यहां से व्यावसायिक लाभ के साथ उद्योगों को मालभाड़े की सड़क मार्ग से बेहतर सुविधाएं देना भी रहा। इसे देखते हुए कई कंपनियों से करार भी हो चुका है और कुछ से बातचीत चल रही है। इसी कड़ी में टाटा की पंतनगर इकाई में तैयार हो रही नैनो की पहली खेप रविवार को यहां से हैदराबाद को रवाना की गई। नजदीकी हल्दी रोड स्टेशन से 15 कोच के हाई कैपिसिटी मोटर एंड पार्सल वैन रैक में 50 नैनो के साथ 36 मैजिक कार भी भेजी गईं। इससे रेलवे को करीब 8.71 लाख रुपए का भाड़ा मिला है। इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टाटा के मिनी ट्रक, नैस्ले की मैगी तथा महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी के टै्रक्टर यहां से रेलवे पहले से ही ढो रहा है। रविवार को पहली खेप रवाना होने पर डीआरएम केबी नंदा व एडीआरएम एके कठपाल ने इसे रेलवे के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। इस मौके पर हल्दी स्टेशन के एसएम आरबी शुक्ला, सीएस जीएस साहनी व एएसएम सुशील मिश्रा मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment