Monday, 20 July 2009

उत्तराखंड से मेरा दिली लगाव: राज्यपाल

नव नियुक्त राज्यपाल से बातचीत देहरादून, जागरण ब्यूरो: उत्तराखंड की नव नियुक्त राज्यपाल मार्गेट अल्वा ने कहा कि उत्तराखंड से उनका दिली लगाव रहा है। श्रीमती अल्वा अपनी पूरी क्षमता से उत्तराखंड की सेवा करने की ख्वाहिश रखती हैं। 'जागरण' से विशेष बातचीत में उत्तराखंड की नव नियुक्त राज्यपाल मार्गेट अल्वा ने कहा कि उन्हें जब यह समाचार मिला तो वह बहुत खुशी हुईं। अपनी पूरी क्षमता से उत्तराखंड की सेवा करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंडवासियों का उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत ही सुंदर राज्य है। उनके पति का भी उत्तराखंड से करीबी रिश्ता रहा है। वह खुद वेल्हम गल्र्स स्कूल के बोर्ड में छह साल तक रहीं। इस नाते उनका हर दूसरे महीने यहां आना होता था। कार्बेट नेशनल पार्क समेत उत्तराखंड के कई क्षेत्रों का वह भ्रमण कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति की शिक्षा मसूरी के सेंट जार्जेज स्कूल से हुई। श्रीमती अल्वा के अनुसार उनका पूरा परिवार उत्तराखंड से भावनात्मक लगाव रखता है। वह उत्तराखंड के विकास में सहभागी बनने की मजबूत इच्छा रखती हैं।

No comments:

Post a Comment