Saturday, 25 July 2009
बिनहार बना पिछड़ा क्षेत्र
रायसिखों को एससी का दरजा देने की सिफारिश
देहरादून का बिनहार क्षेत्र (विकासनगर के करीब) पिछड़ा घोषित कर दिया गया। आज विधानसभा में इससे संबंधित प्रस्ताव पारित हो गया। रायसिखों को अनुसूचित जाति का दरजा देने के लिए पेश सरकार का संकल्प भी पारित कर दिया गया।संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने प्रस्ताव और संकल्प पेश किए। बिनहार के पिछड़ा क्षेत्र घोषित होने के बाद अब इसके नोटिफिकेशन का कार्य रह गया है। उसका परिसीमन भी होगा। रायसिखों से संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र की मंजूरी के बाद ही उन्हें यह दरजा हासिल होगा।
सदन में विशेषाधिकार हनन से संबंधित दो मामले उठे। कांग्रेस के किशोर उपाध्याय ने मु2यमंत्री के खिलाफ और कांग्रेस के ही प्रणव सिंह चै6िपयन ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ मामले उठाए। स्पीकर हरबंस कपूर ने दोनों ही ठुकरा दिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment