Monday, 6 July 2009

=महंगा व लंबा होगा दिल्ली का सफर

कांवड़ के चलते दस जुलाई के बदलेंगे देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार रूट की बसों के मार्ग देहरादून, सावन का महीना बस यात्रियों के लिए मुश्किलभरा होगा। जेब ढीली करने के साथ ही उन्हें यात्रा में समय भी अधिक लगेगा। कांवडिय़ों की भीड़ के चलते देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से दिल्ली, आगरा जाने-आने वाले यात्रियों को यह परेशानी होगी। कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से सफर करना महंगा हो जाएगा। इतना ही नहीं, लोगों को देहरादून से हरिद्वार, हल्द्वानी, दिल्ली व आगरा के सफर में 10 से लेकर बीस किमी का अधिक फासला तय करना होगा। देहरादून से हरिद्वार व हल्द्वानी जाने वाली बसों को इस दौरान वाया चीला भेजा जाएगा, जिससे इन दोनों ही रूटों का सफर तकरीबन 10 से लेकर 15 किमी लंबा हो जाएगा। देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के रास्ते गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। अगर किसी कारणवश यह मार्ग भी बंद हो जाता है तो बसों को वाया पांवटा दिल्ली के लिए चलाया जाएगा। इससे देहरादून से दिल्ली का सफर तकरीबन 40 किमी तक लंबा हो जाएगा। वहीं, ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाले यात्री चीला, बिजनौर, मेरठ होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे। निगम इस बढ़ी दूरी के हिसाब से ही किराये में बढ़ोतरी करेगा। इस प्रकार यात्रियों को साधारण बसों में यात्रा करने पर तकरीबन 50 से 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त भुगतान करना होगा, जबकि डीलक्स बसों में यह किराया एक रुपये प्रति किमी और एसी बसों में सवा एक रुपये प्रति किमी अधिक लिया जा सकता है। अगर किसी दिन बस शामली और सोनीपत के रास्ते दिल्ली जाएगी तो किराया कुछ कम हो सकता है। परिवहन निगम के उप महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान ऋषिकेश और हरिद्वार रूट के यात्रियों के लिए सफर ज्यादा महंगा और लंबा होगा। देहरादून के यात्रियों के लिए यह वृद्धि काफी कम रहेगी। दस जुलाई के बाद ही बसों के मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment