Monday, 6 July 2009

-गढ़वाल विवि: मोबाइल पर भी रिजल्ट

-गढ़वाल विवि अपना रहा हाइटेक तौर तरीके -परीक्षार्थियों को परिणाम जानने के लिए भेजना होगा मैसेज -सूबे समेत पूरे उत्तरी भारत का ऐसा करने वाला पहला विवि बना गढ़वाल विवि श्रीनगर गढ़वाल (पौड़ी गढ़वाल) : परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराने को लेकर गढ़वाल विवि इस बार हाईटेक तौर तरीके अपना रहा है। विवि प्रशासन ने इस बार छात्रों को घर बैठे मोबाइल पर ही परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत छात्रों को एक विशेष नंबर पर सिर्फ एक मैसेज भेजना होगा और उनका परिणाम मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। गढ़वाल विवि न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि उत्तर भारत का भी पहला ऐसा विवि बन गया है, जो एसएमएस के जरिए छात्र-छात्राओं को रिजल्ट उपलब्ध करा रहा है। कुलपति प्रो. श्रीकृष्ण सिंह के निर्देशन में गढ़वाल विवि के विशेष कार्याधिकारी प्रो. एलजे सिंह के विशेष प्रयासों से यह हाईटेक योजना अमल में लाई गई है। इसके लिए विवि कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष प्रो. एमएमएस रौथाण, संदीप रावत, डा. सुरेन्द्र सिंह रावत ने विशेष साफ्टवेयर तैयार करवाया है। इससे पूर्व हर वर्ष गढ़वाल विवि विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध कराता रहा है। अब मोबाइल पर रिजल्ट मिलने की सुविधा उपलब्ध होने के बाद पहाड़ के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिल जाएगी। विवि ने शनिवार को बीएससी तृतीय वर्ष संस्थागत और एमएससी प्रथम वर्ष कैमिस्ट्री और बॉटनी के रिजल्ट भी घोषित कर दिए हैं। विवि के विशेष कार्याधिकारी प्रो. एलजे सिंह ने बताया कि इंटरनेट कनेक्टिविटी की तकनीकी समस्या के कारण यह तीनों रिजल्ट रविवार को दोपहर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही मोबाइल पर भी रिजल्ट देखे जा सकेंगे। इनसेट= कैसे टाइप करें मैसेज श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विवि के ओएसडी प्रो. एलजे सिंह ने बताया कि मोबाइल पर रिजल्ट प्राप्त करने के लिए संबंधित परीक्षार्थी को मोबाइल के मैसेज बाक्स में इस तरह मैसेज लिखना होगा- रिजल्ट स्पेस एचएनबी पाठ्यक्रम वर्ष रेगुलर है तो आर, प्राइवेट है तो पी और इसके बाद रोल नंबर टाइप किया जाएगा। मसलन यदि कोई छात्र एमए का रिजल्ट चाहता है, तो रिजल्ट(स्पेस)एचएनबी(स्पेस)एमए(स्पेस)आर या पी(स्पेस)रोल नंबर---। यह मैसेज 56263 पर भेजते ही परिणाम मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment