Tuesday, 7 July 2009
इसी सप्ताह शुरू होगी सिटी बस सेवा श्रीनगर।
लंबे अर्से से सिटी बस सेवा का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों की मुराद अब जल्द ही पूरी होने जा रही है।
नगर पालिका परिषद की ३२ सीटों वाली मिनी सिटी बस यहां पहुंच चुकी है। इसी सप्ताह के अंतर्गत बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। श्रीनगर, श्रीकोट, चौरास, कीर्तिनगर क्षेत्र की जनता लंबे अर्से से सिटी बस सेवा की मांग करती आ रही थी। बीते वर्ष अगस्त माह में पालिका की सिटी बस सेवा शुरू हो जानी थी, लेकिन धनराशि के अभाव में बस का क्रय नहीं किया जा सका था। इसके बाद पालिका ने नए वर्ष के सौगात के रूप में २६ जनवरी से सिटी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया था। मगर परमिट और अन्य समस्याएं आड़े आने के चलते तब से बस के तैयार होने में छह माह का अति1ित समय लग गया था। अब सिटी बस बनकर यहां पहुंच चुकी है। पालिका अध्यक्ष मोहन लाल जैन ने बताया कि एक सप्ताह के अंतर्गत बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment