Monday, 6 July 2009

बदरीनाथ: प्रभु दर पहुंचीं राष्ट्रपति

-भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर अर्जित किया पुण्य लाभ -महामहिम ने कराया 51 ब्राह्मणों को भोज -गौचर केवि के छात्र-छात्राओं से की मुलाकात बदरीनाथ, राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान उन्होंने विधि-विधान से पूजन भी किया। बाद में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार उन्होंने पितरों के पिंडदान कराने के अलावा 51 ब्राह्मणों को भोज भी कराया। इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल बीएल जोशी व राज्य मंत्री श्रीमती विजया बड़थ्वाल भी मौजूद थे। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल रविवार सुबह माणा स्थित सेना के हेलीपैड पर पहुंचीं। यहां बदरीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत, जिलाधिकारी अरुण कुमार ढौंडियाल, एसपी विम्मी सचदेवा रमन व सेना के उच्चाधिकारियों ने राष्ट्रपति की अगवानी की। यहां से राष्ट्रपति कार से साकेत तिराहे तक पहुंची और फिर करीब पांच सौ मीटर पैदल चलकर बदरीनाथ मंदिर पहुंची। मंदिर में रावल केशव प्रसाद नंबूदरी व धर्माधिकारी जगदंबा प्रसाद सती ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया। इसके बाद वह मंदिर समिति के नारायण हाल में पहुंची, जहां 51 ब्राह्मणों को भोज कराया गया। इसके बाद वीआईपी गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति के तीर्थ पुरोहित प्रकाश नारायण सत्यनाराण बाबुलकर शास्त्री व आचार्य शैलेन्द्र शास्त्री ने धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार अन्य पूजाएं संपन्न करवाई। पूजन के बाद राष्ट्रपति सपरिवार ब्रह्मकपाल पहुंचीं और पितरों के पिंडदान की रस्में निभाने के बाद वापस हेलीपैड रवाना हो गईं। यहां से उन्होंने हेलीकाप्टर के जरिए गौचर के लिए प्रस्थान किया। गौचर(चमोली): बदरीनाथ से लौटते हुए राष्ट्रपति आईटीबीपी मुख्यालय में विश्राम के लिए 50 मिनट तक रुकीं। इस दौरान आईटीबीपी के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्तव के आग्रह पर उन्होंने हिंदवीर जवानों, अधिकारियों व केन्द्रीय विद्यालय गौचर के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

No comments:

Post a Comment