Wednesday, 22 July 2009
-उत्तराखंड के प्रो.सजवाण को अमेरिका का राष्ट्रपति सम्मान
देहरादून, उत्तराखंडी मूल के प्रोफेसर केनेथ एस. सजवाण
को हाल में अमेरिका का यानी प्रेजिडेंशियल अवार्र्ड फॉर एक्सीलेंस देने की घोषणा की गई है। यह सम्मान उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा एवं कार्य के लिए दिया गया है। इसके तहत 10 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। व्हाइट हाउस ने प्रो. सजवाण के साथ ही 100 अमेरिकियों को यह अवार्ड देने की घोषणा की है।
अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल रानीखेत में जन्मे प्रो. केनेथ एस. सजवाण अमेरिका के जार्जिया प्रांत के सवान्नाह स्थित सवान्नाह विश्वविद्यालय में पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रोफेसर व निदेशक हैैं। प्रो. सजवाण ने पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से कृषि एवं पशुपालन में विज्ञान स्नातक की उपाधि लेने के बाद दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एग्रोनोमी में एमएससी किया। आईआईटी खडग़पुर से पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी में पीएचडी के बाद वह अमेरिका चले गए। प्रो. सजवाण ने वहां आर्मस्ट्रांग अटलांटिक स्टेट यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में एमएससी किया और कोलेरैडो स्टेट यूनिवर्सिटी से मृदा रसायन व पर्यावरण गुणवत्ता विषय में पीएचडी की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment