Tuesday, 14 July 2009
चीन के लिए पैक होने लगी चाय, काफी और सौन्दर्य सामग्री
बीस व्यापारियों को ट्रेड पास जारी
जुलाई अंत तक चीनी मंडी तकलाकोट पहुंचेंगे भारतीय व्यापारी
धारचूला(पिथौरागढ़): भारत-चीन व्यापार के लिए सीमांत के व्यापारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को बीस व्यापारियों को ट्रेड पास जारी हुए। व्यापारियों ने चीन के लिए चाय, काफी, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्रियों की पैकिंग शुरू कर दी है।
लम्बी जद्दोजहद के बाद इस बार भारत-चीन व्यापार के लिए स्वीकृति मिल सकी। सोमवार को ट्रेड पास जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। पहले दिन बीस व्यापारियों और एक हेल्पर ने ट्रेड पास जारी करवाया। व्यापार की तैयारियों में जुटे भारत-चीन व्यापार समिति के सचिव जीवन सिंह रौंकली ने बताया भारतीय व्यापारी जुलाई अंत तक चीनी मंडी तकलाकोट पहुंच जायेंगे। वे भारतीय काफी, चाय, सुर्ती, विभिन्न सौन्दर्य सामग्री, गुड़, मिश्री लेकर चीनी मंडी जायेंगे, जबकि चीन से ऊन, सुहागा, जूते, विभिन्न प्रकार के रेडीमेट कपड़े आदि का आयात होगा। धारचूला के उपजिलाधिकारी नवनीत पांडे के मुताबिक बीस जुलाई के बाद भारतीय व्यापारियों को भारतीय मंडी गुंजी से व्यापार के लिए ट्रेड पास जारी होंगे, इसके लिए दीवान सिंह बिष्ट को सहायक ट्रेड अधिकारी के रूप में गुंजी में तैनात कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment