Thursday 2 July 2009

=सूबे के विकास को तैयार 'टीम निशंक'

चार कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार समेत चार राज्यमंत्रियों ली ने शपथ मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद में आठ और मंत्रियों को नियुक्त किया है। इन सभी को आज राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सूबे के विकास के लिए 'टीम निशंक' आज तैयार हो गई है। काफी मशक्कत के बाद ही सही, सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने मंत्रियों की सूची आज तैयार कर ली। इसके बाद राज्यपाल बीएल जोशी ने सीएम की सलाह पर आठ और विधायकों को टीम निशंक में नियुक्त करने का ऐलान किया। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल बीएल जोशी ने प्रकाश पंत और त्रिवेंद्र रावत के साथ ही निर्दलीय राजेंद्र भंडारी और उक्रांद (उत्तराखंड क्रांति दल) कोटे से दिवाकर भट्ट को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद विधायक विजया बड़थ्वाल और गोविंद बिष्ट को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इन दोनों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। विधायक खजान दास और बलवंत भौर्याल को भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, लोकायुक्त जस्टिस एमएम घिल्डियाल, भाजपा के प्रदेश प्रभारी केएम मोघे, सह प्रभारी डा.अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी समेत पूर्व मंत्री अजय टम्टा, पूर्व राज्यमंत्री बीना महराना के साथ ही भाजपा के कई विधायक और दायित्वधारी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री बंशीधर भगत का कार्यक्रम में शिरकत न करना खासा चर्चा में रहा। इस आयोजन का संचालन मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे ने किया। इससे पहले मंत्रियों के नामों को लेकर लंबी कसरत की गई। बीती देर रात तक कवायद बेनतीजा रही तो आज सुबह से ही मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच बीजापुर गेस्ट हाउस में कई दौर की वार्ता हुई। इसके बाद ही मंत्रियों के नाम फाइनल करके राजभवन भेजे जा सके। विधायकों को शपथ के लिए आमंत्रण सुबह साढ़े नौ बजे के बाद ही दिया जा सका।

No comments:

Post a Comment