नैनीताल । हाईकोट ने पुलिस कांस्टेबलों की भती संबंधी मामले में पूव में
परीक्षा परिणाम पर लगाई गई रोक हटा दी है। बागेश्वर निवासी बलवंत सिंह ने
याचिका में कहा था कि पुलिस भती को विज्ञप्ति 14 फरवरी 2014 को निकाली थी।
जिसकी लिखित परीक्षा 12 अक्तूबर को होनी थी। याचिकाकता का कहना था कि मेरिट
लिस्ट स्टेटवाइज बननी थी और बाद में संशोधन के बाद उक्त मेरिट लिस्ट
फिजिकल परीक्षा के आधार पर बननी थी। फिजिकल के नंबर बताए बगैर लिखित
परीक्षा कराना गलत है। पूव में कोट ने लिखित परीक्षा परिणाम पर रोक लगा दी
थी। न्यायाधीश सुधांशु धुलिया की एकल पीठ ने मंगलवार को सरकार के
स्टेवेकेशन प्राथना पत्र पर सुनवाई के बाद याचिकाकता के लिए एक पद रिक्त
रखते हुए परीक्षा परिणाम पर से रोक हटा दी है।
Wednesday, 24 December 2014
Tuesday, 23 December 2014
DSSSB में 1200 से ज्यादा पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2015
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) में टीचिंग व
नान टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन
पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। पदों की
कुल संख्या 1223 निर्धारित की गई है।
डाक विभाग में 10वीं/12वीं पास की बंपर भर्ती,अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2015
डाक विभाग में आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए पोस्टल
असिस्टैंट, डाकिए और एमटीएस के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी
की है। कुल विज्ञापित 105 रिक्तियों में पोस्टल / सोर्टिंग सहायक के 57 पद,
डाकिए के 38 पद और एमटीएस के 10 पद शामिल हैं। शैक्षिक योग्यता के तहत
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से पोस्टल / सोर्टिंग सहायक के
उम्मीदवार ने 12वीं तथा अन्य पदों के उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास की हो।
Saturday, 20 December 2014
को-ऑपरेटिव बैंक में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती
राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ का-ऑपरेटीव एजुकेशन एड मैनेजमेंट (रीसेम) ने
राज्य कोऑपरेटिव बैंक और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में विभिन्न पदों पर कुल
613 को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। कुल जारी रिक्तियों में राज्य
कोऑपरेटिव बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक के 6 पद, प्रबंधक के 21 पद, बैंकिंग
सहायक के 33 पद और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में प्रबंधक के 97 पद, बैंकिंग
सहायक के 439 पद और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 17 पद शामिल हैं।
CTET: सरकारी टीचर बनने का बड़ा मौका लिखित परीक्षा 22 फरवरी, 2015
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली, ने केंद्रीय
अध्यापक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकारी टीचर बनने
के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है।
एम्स में सरकारी नौकरी भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश ने विभिन्न
रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञापित रिक्तियों में
प्लम्बर के 5 पद, इलेक्ट्रिशयन के 5 पद, वायरमैन के 5 पद, जूनियर इंजीनियर
के तहत सिविल के 3 पद, इलेक्ट्रिकल के 3 पद और एसी एंड रेफ्रीजरेटर के 2
पद तथा सहायक इंजीनियर के तहत इलेक्ट्रिकल के 2 पद और सिविल के 3 पद शामिल
हैं। इन पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी जिसकी अवधि 11 महीने
की होगी। अनुबंध को आवश्यकता की अनुसार आगे की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता
है।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है। वेतनमान के तहत सहायक इंजीनियर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 27,000 रुपये, जूनियर इंजीरियर के 26,000 रुपये, इलेक्ट्रिशियन को 14,500 रुपये तथा पलम्बर और वायरमैन के उम्मीदवार को 14,000 रुपये दिया जाएगा।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है। वेतनमान के तहत सहायक इंजीनियर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 27,000 रुपये, जूनियर इंजीरियर के 26,000 रुपये, इलेक्ट्रिशियन को 14,500 रुपये तथा पलम्बर और वायरमैन के उम्मीदवार को 14,000 रुपये दिया जाएगा।
शिक्षक हवलदारों के 400 से अधिक पदों पर भर्ती
भारतीय सेना ने विज्ञान एवं कला वर्ग के तहत शिक्षकों के पदों पर
रिक्तियों को भरने के लिए पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। कुल
विज्ञापित 437 रिक्तियों में विज्ञान वर्ग के 299 पद और कला वर्ग के 138 पद
शामिल हैं।
Friday, 19 December 2014
शिक्षा मित्रों को फिलहाल राहत
•हाईकोर्ट के अंतिम फैसले के अधीन होगी नियमित नियुक्ति
•नियुक्ति पत्र में स्पष्ट करना होगा कि नियुक्ति अस्थायी
नैनीताल । हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों को टीईटी में छूट प्रदान करने
संबंधी शासनादेश के मामले में दायर स्पेशल अपील पर सुनवाई के बाद सरकार को
आदेश दिया है
Thursday, 11 December 2014
यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण
14 दिसंबर से आवेदन के लिए तैयार हो रही है वेबसाइट
उठाएं लाभ
यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण
’ राज्य के बाहर के अभ्यथी सामान्य श्रेणी में रखे जाएंगे
उठाएं लाभ
यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण
’ राज्य के बाहर के अभ्यथी सामान्य श्रेणी में रखे जाएंगे
उत्तराखंड में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 15 फरवरी 2014 को होगी
सरकार ने दी टीईटी कराने को हरी झंडी
’ 15 फरवरी निधारित की गई है परीक्षा की तिथि
’ प्रथम और द्वितीय दोनों के लिए कर सकते हैं आवेदन
’ 25,000 बीएड और बीटीसी धारक हो सकते हैं शामिल
’ 15 फरवरी निधारित की गई है परीक्षा की तिथि
’ प्रथम और द्वितीय दोनों के लिए कर सकते हैं आवेदन
’ 25,000 बीएड और बीटीसी धारक हो सकते हैं शामिल
Wednesday, 3 December 2014
Monday, 1 December 2014
'समूह 'ग' की ग्राम्य विकास अधिकारी के पद कोड़ 248 परीक्षा 7 दिंसबंर 2014
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने समूह 'ग' के अंर्तगत ग्राम्य विकास अधिकारी के पद कोड़ 248 के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दिया है परिक्षा 7 दिंसबंर 2014 को होगी । परिक्षा 350 परिक्षा केद्रों पर 2 से 4 बजे तक होगी । परिक्षा 7 दिंसबंर 2014 को होगी । परिक्षा 350 परिक्षा केद्रों पर 2 से 4 बजे तक होगी ।
Saturday, 29 November 2014
उत्तराखंड में भती होंगे 856 व्यायाम शिक्षक
uttrakhand-सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में 856
व्यायाम शिक्षकों की भती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने छात्र संख्या के
अनुसार स्कूल चिह्न्ति करते हुए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया। शिक्षा
मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने बताया, इसमें 247 पद स्थाई होंगे
Friday, 28 November 2014
राज्य में साढ़े चार हजार गेस्ट टीचर की भती होगी
ब्लॉकवार मेरिट से भती,
देहरादून ’ प्रमुख संवाददातामाध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता और एलटी संवग
में केवल 4541 गेस्ट टीचर की भती की जाएगी। सरकार ने इस संवग में भती के
लिए लोक सेवा आयोग और प्राविधिक शिक्षा परिषद को भेजे जा चुके 4302 पदों
भती प्रक्रिया रोकने का निणय लिया है।
Sunday, 23 November 2014
गढ़वाल विश्वविद्यालय प्री-पीएचडी एंट्रेंस के लिए आवेदन 24 से
श्रीनगर।
गढ़वाल विश्वविद्यालय ने शनिवार को प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा का
नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अभ्यर्थी 24 नवंबर से आनलाइन या आफलाइन आवेदन कर
सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2015 को आयोजित की जाएगी।
Saturday, 22 November 2014
उत्तऱाखंड में (UTET) टीइटी-एक और दो परीक्षा 15 फरवरी को
देहरादून: बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। उनके लिए
एक बार फिर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षक बनने का
शासन का रास्ता खोला गया है। उक्त
परीक्षा 15 फरवरी, 2015 को होगी। आवेदनपत्र पत्र प्राप्त करने की अंतिम
तिथि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रखी जाएगी। परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड
परीक्षा के बाद की जाएगी। 1शासन ने शुक्रवार को टीइटी-एक और टीइटी-दो का
परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। परीक्षा आयोजक संस्था विद्यालयी शिक्षा
एवं परीक्षा परिषद रामनगर को परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीइटी-एक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की
नियुक्ति के लिए टीइटी-दो पास होना अनिवार्य है। शासनादेश के मुताबिक चालू
नवंबर माह के आखिरी हफ्ते से उक्त परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया शुरू
होगी।
Friday, 21 November 2014
रुद्रप्रयाग में सैनिक स्कूल को मंजूरी
अरुणेश पठानिया,-देहरादून।
अक्सर दो अलग दलों के दिग्गज जब एक ही परियोजना को अपने खाते में लाने के
लिए भिड़ते हैं, तो उसका ठंडे बस्ते में जाना लगभग तय होता है। लेकिन राज्य
में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बाद रुद्रप्रयाग के जखोली स्थान पर एक और
सैनिक स्कूल के लिए रक्षा मंत्रालय से स्वीकृति लेने में भाजपा और कांग्रेस
में चली प्रतिस्पर्धा का नतीजा पहाड़ के पक्ष में आया है। सैन्य बहुल
प्रदेश में दूसरे सैनिक स्कूल की पैरवी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीसी
खंडूड़ी की कोशिशें -
Wednesday, 19 November 2014
यूपी में भरे जाएंगे अनुदेशक के 2498 पद,ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2014
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेड और योग्यता के अनुसार रिक्त पदों का विवरणफिटर, कुल पद : 138’
आईटीआई सटिफिकेट : 26 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 112
(अनारक्षित-40)टनर, कुल पद : 91’ आईटीआई सटिफिकेट : 7 (अनारक्षित-0)’
डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 84 (अनारक्षित-38)मशीनिस्ट, कुल पद : 81’ आईटीआई
सटिफिकेट : 12 (अनारक्षित-4)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 69
(अनारक्षित-37)वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), कुल पद : 149’ आईटीआई
सटिफिकेट : 34 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/बीई/
बीटेक:115
Sunday, 16 November 2014
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में क्लर्क के पदों पर भर्ती
भारत सरकार ने रक्षा मंत्रालय के तहत भारतीय
ऑर्डानेंस फैक्ट्री, चंद्रा ने विभन्न पदों पर ग्रूप बी और सी की रिक्तियों
को भरने के लिए विज्ञापन जारी की है।
हाईकोर्ट में सहायक के पदों पर बड़ी भर्ती,अंतिम तिथि 6 दिसंबर,
केरल हाईकोर्ट ने सहायकों के पदों को भरने के लिए
विज्ञप्ति जारी की है। आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है
सरकारी नौकरी: सैनिक स्कूल में टीचरों की भर्ती,अंतिम तिथि 29 नवंबर,
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ में अध्यापकों के रिक्त पदों को
भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है
Wednesday, 12 November 2014
हाईकोर्ट में सहायक के पदों पर बड़ी भर्ती अंतिम तिथि 6 दिसंबर, 2014
केरल हाईकोर्ट ने सहायकों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की
है। आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु
सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के
उम्मीदवार के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियम के मुताबिक छूट दी गई है।
शिक्षकों के 500 से अधिक पद खाली, करें आवेदन म तिथि 2 दिसंबर, 2014
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने जूनियर टीजीटी के शिक्षकों और शिक्षिकाओं के
रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। जारी
की गई कुल 548 रिक्तियों में ओबीसी के लिए 172 पद, एससी के लिए 139
आरक्षित है वहीं 237 पदों पर अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया
जाएगा।
एयर इंडिया से लेकर एम्स तक मौके, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि
एयर इंडिया से लेकर एम्स तक कई पदों पर कैरियर बनाने
के मौके मिल रहे हैं। आप आप अपनी योग्यता और पसंद के हिसाब से आवेदन कर
सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि जान लीजिए।
जीएमसीएच, चंडीगढ़पद : स्टाफ नर्स - 50
वेबसाइट : www.gmch.gov.in
आवेदन� की अंतिम तिथि
29 दिसंबर, 2014
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद : स्टाफ नर्स - 438, फार्मासिस्ट 3 - 168, लैब असिस्टेंट ग्रेड 2 - 26
सेल्स टैक्स विभाग में 445 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 26 नवंबर, 2014
लोक सेवा आयोग महाराष्ट्र ने सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर के रिक्त पदों
को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय
नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 445 है।
एनटीपीसी-सेल में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका,अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2014 है
नटीपीसी सेल पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीसीएल) द्वारा
विभिन्न ट्रेडों में इंजीनियर व तकनीशियनों के रिक्त पदों को भरने के लिए
कुल 64 रिक्तियां जारी की गई हैं। विज्ञापित रिक्तियों में इंजीनियरिंग
विभाग के तहत मैकेनिकल के 17 पद, इलेक्ट्रिकल के 8 पद, कंट्रोल एवं
कोऑर्डिनेशन के 5 पद, वहीं आईटीआई ट्रेनी के लिए फीटर के 21 पद,
इलेक्ट्रिशियन के 7 पद और इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक के 2 पद हैं तथा लैब सहायक
के 4 पद शामिल हैं।
नौकर ही नौकरी विभिन्न विभागों में 2498 पद खाली ,अंतिम तिथि 8 दिसंबर, 2014 है।
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
ने विभिन्न ट्रेडों और भाषाओं में अनुदेशकों के रिक्त पदों को भरने के लिए
विज्ञप्ति जारी की है। कुल 2498 विज्ञापित रिक्तियों में फिटर, वेल्डर,
शीट मेटल वर्कर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउंड्रीमैन, टूल एंड डाई निर्माता,
कारपेंटर, प्लम्बर, ड्राफ्टसमैन, मेकैनिक, पेंटर, सर्वेयर, इंजीनियरिंग
ड्राइंग, वर्कशाप कैलकुलेशन एंड साइंस, इलेक्ट्रिशयन, वायरमैन,
इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटीनेंस,
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, स्टेनोग्राफी (हिंदी और अंग्रेजी), हेयर एंड स्कीन
केयर, ड्रेस मेकिंग, इम्ब्राडरी एंड नीडिल वर्क, फैशन टैक्नोलॉजी, कोपा,
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, अपहोल्डर, भाषा अंग्रेजी, भाषा हिंदी, कार /
ट्रक ड्राइविंग, इम्प्याबिलिटी स्किल और आईटीलैब अनुदेशक के पद शामिल हैं।
Monday, 3 November 2014
एवरेस्ट धारावाहिक में नजर आएगी उत्तरकाशी की बेटी ममता
आपदा से
लड़ ‘एवरेस्ट’ तक पहुंची
देहरादून।
इरादे मजबूत हो तो राह के
रोड़े भी दूर होते चले जाते
हैं। आपदा पीड़ित गांव भंकोली
की ममता ने भी इसे साबित किया
है। आपदा की चुनौतियों से
लड़कर ममता ‘एवरेस्ट’ तक पहुंच
गई। एवरेस्ट सीरियल बनाने
आशुतोष गोवारिकर जब उत्तरकाशी
आए तो वे ममता की हिम्मत और
जज्बे को देखकर काफी प्रभावित
हुए।
Thursday, 30 October 2014
टीईटी परीक्षा न कराने पर शिक्षा विभाग को फटकार
Wednesday, 22 October 2014
Saturday, 18 October 2014
उत्तराखंड में एक हजार पदों पर कांस्टेबल पुलिस भर्ती
अब एक हजार पदों को कांस्टेबल परीक्षा
देहरादून: प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा अब 1001 पदों के
लिए होगी। अभी यह परीक्षा केवल 350 पदों के लिए थी। शासन ने आपदा राहत
प्रतिपादन बल की दो कंपनियों में लिए जाने वाले जवानों और पीएसी में रिक्त
पदों के सापेक्ष 651 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। पुलिस
मुख्यालय ने इन पदों को भी वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल
कर लिया है। रविवार 19 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा में तकरीबन 24
हजार अभ्यर्थी सम्मलित हो रहे हैं। 1प्रदेश में इन दिनों पुरुष कांस्टेबल
के 350 पदों के लिए भर्ती प्रकिया चल रही है। शारीरिक परीक्षा पास कर चुके
तकरीबन 24 हजार अभ्यर्थी 19 अक्टूबर को लिखित परीक्षा में बैठेंगे। इस बीच
सरकार ने इसी भर्ती परीक्षा के साथ ही एसडीआरएफ की दो कंपनियों के गठन को
हरी झंडी दिखा दी है। इसके तहत में जाने वाले सिविल, पीएसी व फायर सर्विस
के जवानों के सापेक्ष रिक्त होने वाले पदों के साथ ही पीएसी के रिक्त पदों
पर भी नियुक्ति की जा सकेगी। इससे न केवल अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार
का अवसर मिलेगा बल्कि पुलिस को भी दोहरी भर्ती प्रक्रिया कराने से निजात
मिलेगी। नए पदों में सिविल पुलिस के 129, पीएसी के 847 और फायरमैन के 25 पद
शामिल किए गए हैं। नए पदों को शामिल करने के बाद अब सबसे अधिक 191 पदों पर
भर्ती हरिद्वार जनपद में होगी। देहरादून में 168, ऊधमसिंह नगर में 163 और
नैनीताल में 95 पदों के लिए भर्ती होगी। इसके अलावा उत्तरकाशी में 32,
टिहरी में 61, चमोली में 39, रुद्रप्रयाग में 25, पौड़ी में 68, अल्मोड़ा
में 61, बागेश्वर में 26, चंपावत में 26 और पिथौरागढ़ में 49 पदों पर होगी।
आईजी पुलिस मुख्यालय दीपम सेठ ने बताया कि इससे अधिक युवाओं को रोजगार
उपलब्ध कराया जा सकेगा। कहा कि सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को
आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।राज्य ब्यूरो,
देहरादून: प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा अब 1001 पदों के लिए
होगी। अभी यह परीक्षा केवल 350 पदों के लिए थी। शासन ने आपदा राहत
प्रतिपादन बल की दो कंपनियों में लिए जाने वाले जवानों और पीएसी में रिक्त
पदों के सापेक्ष 651 नए पदों पर भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। पुलिस
मुख्यालय ने इन पदों को भी वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल
कर लिया है। रविवार 19 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षा में तकरीबन 24
हजार अभ्यर्थी सम्मलित हो रहे हैं। Monday, 29 September 2014
uttrakhand - B.Ed TET state slection list .
ART OBC54.5 KB
ART ST50 KB
SCIENCE ST50.5 KB
GEN ART148 KB
OBC SCIENCE53.5 KB
ART ST50 KB
SCIENCE ST50.5 KB
GEN ART148 KB
OBC SCIENCE53.5 KB
- 29-09-2014 - B.Ed TET state slection list (Under Section/Module :Announcements)
Saturday, 27 September 2014
Friday, 26 September 2014
उत्तराखंड में एलटी और प्रवक्ताओं के खाली पदों पर अब पार्टटाइम शिक्षकों की नियुक्ति होगी
उत्तराखंड में एलटी और प्रवक्ताओं के साढ़े आठ हजार खाली पदों पर अब पार्टटाइम शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
इसके लिए स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है। खास बात यह है कि संबंधित ब्लॉक के बेरोजगार युवा को ही इन पदों पर रखा जाएगा।
इसके लिए स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है। खास बात यह है कि संबंधित ब्लॉक के बेरोजगार युवा को ही इन पदों पर रखा जाएगा।
Tuesday, 23 September 2014
उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति
सरकार की ओर दिए गए वरिष्ठता (विज्ञापन की शर्तों) के आधार पर ही सहायक
अध्यापकों की नियुक्ति होगी। सोमवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सरकार को
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दे दी। इससे पहले हाईकोर्ट की एकल
पीठ ने भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए
इस पर रोक लगा दी थी।
Monday, 22 September 2014
Friday, 19 September 2014
Thursday, 18 September 2014
recruitment-in-uttar-pradesh-civil-court-for-2341-post UP की निचली अदालतों में 2341 पदों की वैकेंसी अंतिम तारीख 30 सितंबर 2014
उत्तर प्रदेश की सिविल अदालतों में 2341 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी
निकली है. ये सारे पद 'सी' कैटेगरी के हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30
सितंबर 2014 है.
राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू ऑफिसर) 600 पदों पर भर्ती
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, राजस्व निरीक्षक (रेवेन्यू ऑफिसर) के
रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 617
है। इन पदों की शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
या समकक्ष डिग्री रखी गई है।
recruitment-in-railwayरेलवे में सीधी भर्ती, 10वीं पास पाएं नौकरी 11 अक्टूबर, 2014
उत्तर सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास तकनीशियनों की भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की गई है। फीटर के पद को भरने के लिए स्काउट एंड गाइड कोटा
के तहत आईटीआई डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। कुल
विज्ञापित पदों में 13 पद अनारक्षित हैं। छह पद ओबीसी के लिए, चार पद एससी
के लिए, 2 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।
Tuesday, 16 September 2014
/teacher-jobs-in-govt-school-hindi 1100 पद: 12वीं पास बनें सरकारी टीचर
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने सरकारी स्कूलों में
रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु
भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 1193
निर्धारित की गई है।
recruitment-of-head-constables-in-itbp.ITBP में 10वीं/12वीं पास की बंपर भर्ती
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में समूह 'सी'
(गैर-मंत्रालयी) के तहत हेड कांस्टेबल (टेलीकम्यूनीकेशन) के पदों को भरने
के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस पद के लिए कुल 229 रिक्तियां जारी की
गई हैं। विज्ञापित पदों में 116 पद अनारक्षित हैं। इन पदों पर चयनित
उम्मीदवारों को वेतनमान के तहत 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2400 रुपये
दिया जाएगा।
Friday, 12 September 2014
Thursday, 11 September 2014
उत्तराखंड में PCS अधिकारी बनने का मौका,आवेदकों की उम्र सीमा 21 से 42 वर्ष
लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड ने विभिन्न रिक्त पदों को
भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों
से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 237 है।
न पदों में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, कृषि सेवा श्रेणी-2, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक गन्ना आयुक्त, जन संपर्क अधिकारी, परिवहन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, सहायक निदेशक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी व अन्य पद शामिल हैं।
न पदों में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, कृषि सेवा श्रेणी-2, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक गन्ना आयुक्त, जन संपर्क अधिकारी, परिवहन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, वित्त अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, सहायक निदेशक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, परिवीक्षा अधिकारी व अन्य पद शामिल हैं।
एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर रैंक के विभिन्न पदों
पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में चीफ मैनेजर
(इकोनॉमिस्ट), मैनेजर, डेप्यूटी मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर
(रिस्क एनालिस्ट) व मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं।
सरकारी नौकरी: विजया बैंक में भर्ती अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 45 वर्ष
विजया बैंक ने एमएमजी स्केल-II के तहत प्रोबेशनरी
मैनेजर (सुरक्षा अधिकारी) के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
शैक्षिक तौर पर इस पद आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय से किसी भी विधा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
Wednesday, 10 September 2014
Thursday, 4 September 2014
, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,में अधिकारियों की भर्ती, आवेदन भरने की अन्तिम तिथि -24 सितम्बर 2014
, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में अधिकारियों की भर्ती - (डिप्टी कलेक्टर) ,
पुलिस उपाधीक्षक ,जिला समाज कल्याण अधिकारी,सहायक गन्ना आयुक्त , प्रचार अधिकारी/जन सम्पर्क
अधिकारी (गन्ना चीनी विभाग) ,सहायक सम्भागीय परिवहन ,,कार्य अधिकारी, जिला पंचायत ,खण्ड विकास अधिकारी ,वित्त अधिकारी ,सहायक श्रम आयुक्त ,सहायक निदेशक ,जिला पर्यटन विकास अधिकारी
प्रचार अधिकारी/जनसम्पर्क ,अधिकारी (संस्कृति पर्यटन एवं ,खेलकूद विभाग) ,जिला बचत अधिकारी
(वित्त विभाग) ,उप निबन्धक ,(वित्त विभाग) ,सूचना अधिकारी/जिला सूचना ,अधिकारी (सूचना विभाग)
परिवहन कर अधिकारी-1 ,(परिवहन विभाग) ,जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय
रक्षक दल अधिकारी
पुलिस उपाधीक्षक ,जिला समाज कल्याण अधिकारी,सहायक गन्ना आयुक्त , प्रचार अधिकारी/जन सम्पर्क
अधिकारी (गन्ना चीनी विभाग) ,सहायक सम्भागीय परिवहन ,,कार्य अधिकारी, जिला पंचायत ,खण्ड विकास अधिकारी ,वित्त अधिकारी ,सहायक श्रम आयुक्त ,सहायक निदेशक ,जिला पर्यटन विकास अधिकारी
प्रचार अधिकारी/जनसम्पर्क ,अधिकारी (संस्कृति पर्यटन एवं ,खेलकूद विभाग) ,जिला बचत अधिकारी
(वित्त विभाग) ,उप निबन्धक ,(वित्त विभाग) ,सूचना अधिकारी/जिला सूचना ,अधिकारी (सूचना विभाग)
परिवहन कर अधिकारी-1 ,(परिवहन विभाग) ,जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय
रक्षक दल अधिकारी
Thursday, 28 August 2014
शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी का मौका
हरियाणा स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड ने शिक्षा विभाग
में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन
पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।
विद्युत कंपनी में बंपर भर्ती, 6000 पद खाली ... आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी
लि. ने 6542 विद्युत सहायको के खाली पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी
की है। इन पदों को भरने के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर, 2014 तक आवेदन कर सकते
हैं। आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। इन पदों की भर्ती करने के
लिए योग्य उम्मीदवार विज्ञप्ति के आधार पर शीघ्र आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन में क्लर्कों की भर्ती अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2014
प्राइमरी टीचर, टीजीटी के लिए करें आवेदन 8 सितंबर, 2014 तक
केंद्रीय रोजगार कार्यालय में विभिन्न रिक्त पदों को
भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में वोकेशनल
इंस्ट्रक्टर, सहायक कैमरामैन, नेवीगेशनल सहायक, शोध सहायक (बॉटनी),
प्राथमिक शिक्षक और टीजीटी के पद शामिल हैं।
Recruitment of engineers in Armyनौकरी: भारतीय सेना में बड़ी भर्ती
भारतीय सेना में इंजीनियरों की भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में सिविल के 30 पद, मैकेनिकल के
12 पद, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स के 6 पद, ईसी के 6 पद,
आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के 2 पद और कंप्यूटर साइंस के 4 पद शामिल हैं।
Saturday, 23 August 2014
केद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय ने 660 पदों पर भर्ती अंतिम तिथि 15 सितंबर 2014
केंद्रीय विद्यालय संगठन
(मुख्यालय) ने
पदों का विवरण
प्रिंसिपल: 145
तकनीकी: 03
सहायक: 81
अपर डिवीजन क्लर्क: 120
लोअर डिवीडन क्लर्क: 284
हिन्दी अनुवादक: 07
स्टेनोग्राफर: 29
पदों का विवरण
प्रिंसिपल: 145
तकनीकी: 03
सहायक: 81
अपर डिवीजन क्लर्क: 120
लोअर डिवीडन क्लर्क: 284
हिन्दी अनुवादक: 07
स्टेनोग्राफर: 29
Wednesday, 20 August 2014
पश्चिमी नौसेना कमांड में 550 पदों पर भर्ती, 12वीं पास पाएं नौकरी
पश्चिमी नौसेना कमांड में विभिन्न रिक्त पदों को भरने
के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 550 विज्ञापित पदों में क्लर्क के
117 पद सहित स्टेनोग्राफर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, विभिन्न ट्रेडों में
दक्ष ट्रेड्समैनों के पद शामिल हैं।
Thursday, 14 August 2014
ITBP में सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फर्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन), व हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) नौकरी का मौका अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2014
ITBP में योग्य उम्मीदवारों के लिए पैरा मेडकिल स्टाफ के कुल 35
रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में सब
इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फर्मासिस्ट, लैब
टेक्निशियन), व हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के पद शामिल हैं। इन पदों को भरने
की शैक्षिक योग्यता 12वीं रखी गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों को पद से
संबंधित डिप्लोमा/डिग्री व कार्य अनुभव का होना आवश्यक है। साथ ही साथ
उम्मीदवार को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है।
सुनहरा मौका: 10वीं पास पाएं नौकरी
माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीपीएमपीडीआई) में तकनीशियनों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।कुल
64 विज्ञापित पदों में सहायक ड्रिलर के 31 पद, रिंगमैन के 27 पद और सहायक
फोरमैन मैकेनिकल के 6 पद शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय में 10वीं/12वीं पास की भर्ती अतिंम तिथि 23 अगस्त, 2014
रक्षा मंत्रालय में समूह सी के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में सिविलियन मोटर ड्राइवर के 86 पद सहित, व्हिकल मैकेनिक, एलडीसी, कुक आदि के पद शामिल हैं
Wednesday, 13 August 2014
Saturday, 9 August 2014
Thursday, 7 August 2014
Tuesday, 5 August 2014
Defence Ministry jobs uttrakhand डिफेंस मिनिस्ट्री में 34 पदों पर भर्तियां अंतिम तिथि 21 अगस्त.
डिफेंस मिनिस्ट्री में स्टेनोग्राफर, लोअर डिविजन क्लर्क, सिविल ट्रेड
इंस्पेक्टर समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. यहां कुल 34 पद खाली
हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है.
Thursday, 31 July 2014
हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2014
इलाहाबाद हाई कोर्ट में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती
के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर व
क्लर्क के पद शामिल हैं। पदों की कुल संख्या 357 है, जिसमें असिस्टेंट
रिव्यू ऑफिसर के 287 पद व क्लर्क के 70 पद शामिल हैं। इन पदों को भरने की
शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गयी है।
Wednesday, 30 July 2014
Monday, 28 July 2014
नौकरी: 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2014
ड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (राजस्थान में) ने 311 पदों पर भर्ती
के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में अधिकारी वर्ग-I के 175 पद व
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के 136 पद शामिल हैं।
खुला नौकरी का पिटारा, 343 पदों पर भर्ती अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2014
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं के रिक्त
पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु
भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं।
स्टेनोग्राफर और क्लर्क के पदों पर भर्ती
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में विभिन्न रिक्त पदों को भरने
के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में सब डिविजनल इंजीनियर,
कंप्यूटर प्रोग्रामर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, सहायक, स्टेनोग्राफर, डाटा
एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
Friday, 25 July 2014
डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी
रामनगर
(नैनीताल): दस जुलाई को संपन्न हुई डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर
कुंजियां उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी कर दी है। परीक्षार्थी
परिषद की विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन पर
उत्तर कुंजियों के माध्यम से अपना उत्तर चेक कर सकते हैं।
D.El.Ed. Entrance Exam 2014 Answer Key
D.El.Ed. Entrance Exam 2014 Answer Key
NGC Recruitment 2014 – 138 Asst Technician, Junior Asst Technician & Other Posts: ONGC में इंजीनियरों की बंपर भर्ती अंतिम तिथि 22 अगस्त,
ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लि. में इंजीनियरिंग
के विभिन्न विभागों में सहायक इंजीनियर व अन्य महत्वपूर्ण रिक्त पदों को
भरने के लिए कुल 138 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदों के लिए
निर्धारित शैक्षिक व आयु संबंधी योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से
आवेदन मंगाए गए हैं।
रक्षा मंत्रालय, भारतीय आर्डनेंस फैक्ट्री ने 1572 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2014
पदों का विवरण-द का नाम: चार्जमैन (सीधी भर्ती)
विभागों के नाम-मेकेनिकल: 876आईटी: 23इलेक्ट्रिकल: 133केमिकल: 296सिविल: 39धातुकर्म: 46कपड़ा तकनीक: 09चमड़ा तकनीक: 04गैर तकनीकी: 41गैर तकनीकी (ओटीएस): 59ऑटोमोबाइल: 03इलेक्ट्रानिक्स: 20
Wednesday, 23 July 2014
Tuesday, 22 July 2014
Saturday, 19 July 2014
Wednesday, 16 July 2014
CTET ENTRENCE EXAM-सीटीईटी के लिए आवेदन शुरु आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।
सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।
बीटीसी करने वालों को टीईटी से छूट नहीं
नैनीताल।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी (बेसिक टीचिंग
सर्टिफिकेट) करने वालों को टीईटी (टीचर्स एलिजिबलिटी टेस्ट) से छूट प्रदान
करने संबंधी 4 मार्च 2014 के शासनादेश को निरस्त कर दिया है। अदालत ने कहा
कि बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत किसी भी
अध्यापक के लिए टीईटी पास करना आवश्यक है। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि
टीईटी हर तीन माह में अनिवार्य रूप कराएं। अदालत के इस आदेश से 3700 शिक्षा
मित्रों को झटका लगा है।
Thursday, 3 July 2014
Sunday, 29 June 2014
job-vacancy-in-iit-khadagpur
आईआईटी खड़गपुर में एक्जिक्यूटिव इंजीनियर,
इंजीनियर, सिक्यूरिटी ऑफिसर, सेक्रेटरी, जूनियर टेक्निकल सुप्रीटेंडेंट,
जूनियर सुप्रीटेंडेंट, व जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर के 43 पदों को भरने के लिए
विज्ञप्ति जारी की गई है।
500 recruitment for (PGI) Hospital. Chandigarh 2014
इन पदों के लिए करें आवेदन-विज्ञप्ति में जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें नर्स के 468 पद, जूनियर तकनीशियन के 95 पद, लैब के 74 पद, एक्स-रे के 21 पद और ऑपरेशन थिएटर सहायक के 5 पद शामिल हैं। निर्धारित शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार करें आवेदन।
Friday, 27 June 2014
जल संसाधन मंत्रालय की कंपनी WAPCOS में इंजीनियरों के लिए निकली नौकरियां
भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी वाप्कोस
(WAPCOS) में इंजीनियरिंग की सिविल और इलेक्ट्रिकल कैटेगरी में नौकरियां
निकली हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2014 है.
ये भर्तियां दो पदों पर जारी की गई हैं. पहला इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)
जिसमें 30 वैकेंसी है. दूसरा रिक्त पद है इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)
जिसमें 10 वैकेंसी हैं. यानी कुल मिलाकर 40 पोस्ट हैं
Thursday, 26 June 2014
recruitment-in-nda-for-12th-pass-student 12वीं पास युवाओं के लिए सेना में नौकरी
एनडीए के माध्यम से सेना में नौकरी का मौका
यूपीएससी ने एनडीए की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग
में भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों के लिए 320 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी
की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए
है।
job-vacancy-for-technician-and-junior-assistant-in-ongc ONGC में नौकरी का सुनहरा मौका
ओएनजीसी में असिस्टेंट टेक्नीशियन व जूनियर असिस्टेंट के 185 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
लेवल
A-II पदों में असिस्टेंट टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, प्रोडक्शन,
सिविल), लेवल A-I पदों में जूनियर असिस्टेंट (फिटिंग, इलेक्ट्रिकल, स्टेनो,
अकाउंटस), लेवल W-I पदों में जूनियर फायरमैन व अन्य पद शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
10वीं पास पाएं नौकरी, 300 से ज्यादा भर्ती
इंजीनियरिंग के इन पदों के लिए करें आवेदन-कोचिन शिपयार्ड में इंजीनियरिंग ट्रेड के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 312 रिक्तियां जारी की गई हैं।
Friday, 20 June 2014
BSF में नौकरी का मौका, 600 पद खाली
बीएसएफ में योग्य उम्मीदवारों के लिए सब इंस्पेक्टर,
कांस्टेबल व मेडिकल ऑफिसर के कुल 627 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति
जारी की गई है। इन पदों में सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के 18 पद तथा
मेडिकल ऑफिसर के 609 पद शामिल हैं।
नौकरी: एनआईटी में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती
एनआईटी में टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर व
असिस्टेंट के 49 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर
भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए है।
Thursday, 19 June 2014
दिल्ली के स्कूलों में 1500 पदों पर भर्ती
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सरकारी विद्यालयों में
अध्यापक के 1508 व काउंसलर के 24 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी
की गई है। इन पदों में प्राइमरी अध्यापक के 800, नर्सरी अध्यापक के 120,
स्पेशल शिक्षक(प्राइमरी) के 588 व काउंसलर के 24 पद शामिल हैं।
National Institute of Technology (NIT) has invited applications for recruitment नौकरी: NIT में बड़ी भर्ती, करें आवेदन
एनआईटी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। 12वीं पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में
जूनियर सहायक, टेक्निकल असिस्टेंट व टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय
नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखी गयी है। जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं है।
Friday, 13 June 2014
Monday, 9 June 2014
क्लर्क-कम-टाइपिस्टों की भर्ती, करें आवेदन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) में नौकरी Clerk typist Jobs Application Bharat Electronics Limited (Bell)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में योग्य उम्मीदवारों
के लिए क्लर्क-कम-टाइपिस्ट पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
पदों की संख्या 10 है। इन पदों पर आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता कामर्शियल
प्रैक्टिस में 60 प्रतिशत अंको के साथ 3 वर्ष का डिप्लोमा निर्धारित किया
गया है।
Sunday, 8 June 2014
recruitment-of-non-teaching-staff-in-du-college DU में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
मोती लाल नेहरू कॉलेज में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति
जारी की गई है। इन पदों में सीनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, जूनियर
असिस्टेंट, प्रोफेशनल असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट,
टेक्निकल असिस्टेंट व मल्टीटास्किंग के पद शामिल हैं।
12वीं पास युवाओं के लिए नेवी में नौकरी- 12th pass students JOBS IN INDIAN NAVY
भारतीय नौसेना में 12वीं पास युवाओं को नौसेना में
एंट्री लेवल पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती
हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। इन पदों को भरने की
शैक्षिक योग्यता 12वीं रखी गयी है। उम्मीदवार को 12वीं में भौतिकी, रसायन व
गणित विषय के साथ कम से कम 70 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
इन पदों पर केवल अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं।
Tuesday, 3 June 2014
Saturday, 31 May 2014
Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) is recruiting for140 vacant Executives .
Oil and Natural Gas Corporation Ltd. invites applications to fill 140 vacant posts are made . Advertised posts Technical Assistant ( Chemistry ) 16 posts of Assistant Technician ( Civil ) 6 position , Assistant Technician ( Electrical ), 10 posts of Assistant Technician ( Instrumentation ) 4 posts of Assistant Technician ( Production) 54 posts of Assistant technician ( Mechanical ) in 36 post , nurse Grade -III's 1st post , Step 1 of the medical attendant , assistant rigman ( Drilling ) 7 post and assistant technician ( Boiler ) There are 5 posts
recruitment in FDDI center goverment .
application Footwear, Fashion Design, Footwear PDC, Eliadi, retail, business management senior faculty, faculty and adjunct faculty, post, Dimonstretr, Kraftsman, Teknolajist, Lav Analyst, Project and Site Engineer, Hindi Officer, various departments assistant manager, record keeper Ofs various positions including assistant feature.
recruitment in National Aluminium Company Limited . ( NALCO )
Nalco for qualified candidates to fill positions 140 engineers have been release . In these positions, Electronics , Mechanical , Computer Science , Civil , Mining , Matrlerjee , including chemical and electrical posts .
Thursday, 29 May 2014
Wednesday, 28 May 2014
Uttarakhand Police Sub-Inspector direct recruitment of 339 posts Last Date June 25 -उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक 339 पदों की सीधी भर्ती विज्ञप्ति अंतिम तिथि 25 जून-
दरोगा भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों से 25 जून तक आवेदन मांगे गए हैं।
पूरी जानकारी के लिए क्लिंक करे - उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक सीधी भर्ती विज्ञप्ति
Tuesday, 27 May 2014
Sunday, 25 May 2014
6,183 clerical posts in SBI , क्लर्क के 6,183 पदों पर भर्ती SBI में
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के 6183 पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन
पत्र मांगे गए हैं। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता स्नातक है।
Thursday, 22 May 2014
Bharat Electronics Limited (Bell) job opportunities for engineers in Bharat Electronics Limited (Bell) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) में नौकरी का सुनहरा अवसर
बेल में योग्य उम्मीदवारों के लिए इंजीनियरों के
कुल 200 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में
इलेक्ट्रॉनिक्स के 100, मेकैनिकल के 75, कंप्यूटर सांइस के 20, सिविल के
03, व इलेक्ट्रिकल के 02 पद शामिल हैं। इन पदों की शैक्षिक योग्यता पदों के
अनुसार संबंधित डिप्लोमा व डिग्री निर्धारित की गई है।
Saturday, 17 May 2014
Saturday, 10 May 2014
कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग दिल्ली में कंप्युटर प्रोग्रामरों की भर्ती
कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग में कंप्युटर प्रोग्रामरों
की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है
नवोदय विद्यालय में TGT-PGT के पदों पर भर्ती,
TGT-PGT के पदों पर भर्ती, करें आवेदन-नवोदय विद्यालय में योग्य उम्मीदवारों के लिए टीजीटी व पीजीटी के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
Wednesday, 23 April 2014
अध्यापक चयन प्रक्रिया के परिणाम पर रोक
नैनीताल।
हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक के 1880
पदों को भरने के लिए सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में आरक्षण देने के
मामले में सरकार को तीन सप्ताह में जवाब
दाखिल करने को कहा है। यह निर्देश भी दिया कि चयन प्रक्रिया का
अंतिम परिणाम
घोषित न हो।
Sunday, 20 April 2014
UPSC vacancies at this time Assistant .Commandant136 posts
(यूपीएससी) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा,
2014 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
रक्षा मंत्रालय में निकलीं 12वीं पास के लिए भर्तियां
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में क्लर्क पद पर भर्तियां निकली हैं. ये
भर्तियां कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एशोरेंस (व्हीकल) में निकली हैं जो कि
रक्षा मंत्रालय के तहत आता है.
recruitment -in-hindustan-copper-limited......lest date १६ सोब
फ्रेशर के लिए सरकारी नौकरीहिंदुस्तान कॉपर लि.(एचसीएल) ने 60 पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों में डिप्टी जनरल मैनेजर,एसिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और एसिस्टेंट मैनेजर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Post Name: Allahabad High Court Law Clerks Last Date of submission of Application Form: May 15, 2014
Allahabad High Court needs Law Clerks
,Applications for contractual engagement for one year on 95 posts of Law Clerks (Trainee) in the High Court
200 vacancies in Sarva Haryana Gramin Bank Last Date for Reprint of Applications: 09-05-2014
200 vacancies in Sarva Haryana Gramin Bank
Sarva Haryana Gramin Bank Vacancy Details:
Total No of Posts: 200
Name of the Posts: Office Assistants (Multipurpose)
jobs in prasarbharati प्रसार भारती में 120 पद
प्रसार भारती में योग्य उम्मीदवारों के लिए विभिन्न
पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु
भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है।
Thursday, 27 March 2014
ONGC Graduate Trainee Vacancy 2014 Apply Online
( ONGC) Graduate Trainee Recruitment 2014 Online Application Form For 842 GT Vacancy 2014ONGC Recruitment
AIIMS Rishikesh 669 Senior & Junior Resident Recruitment 2014
All India Institute of Medical Science Rishikesh 669 Senior/Junior Medical Resident & Tutors Recruitment 2014 AIIMS Rishikesh Vacancies 2014
582 posts of Indian Engineering Service Last Date of submission of Application Form: April 21, 2014
1194 vacancies in Delhi Metro Online Registration form on or before 14th April 2014.
Station Controller/ Train Operator (SC/TO) 98 (UR-51, OBC-26, SC-14, ST-07, ExS-14w) Rs.13500¬-25520/-
Customer Relations Assistant (CRA) 234 (UR-120, OBC-63, SC-34, ST-17, ExS-33) Rs.10170¬-18500/-
Junior Engineer/ Electrical 89 (UR-46, OBC-24, SC-13, ST-06, ExS-12) Rs.13500¬-25520/-
Junior Engineer/ Electronics 136 (UR-70, OBC-36, SC-20, ST-10, ExS-19) Rs.13500¬-25520/-
Junior Engineer/ Mechanical 35 (UR-19, OBC-09, SC-05, ST-02, ExS-05) Rs.13500¬-25520/-
Junior Engineer/ Civil 32 (UR-18, OBC-08, SC-04, ST-02, ExS-04) Rs.13500¬-25520/-
Maintainer 570 (Electrician - 199, Fitter - 152, Electronic Mechanic - 175, Ref & AC Mechanic - 44) Rs.8000¬-14140/-
Customer Relations Assistant (CRA) 234 (UR-120, OBC-63, SC-34, ST-17, ExS-33) Rs.10170¬-18500/-
Junior Engineer/ Electrical 89 (UR-46, OBC-24, SC-13, ST-06, ExS-12) Rs.13500¬-25520/-
Junior Engineer/ Electronics 136 (UR-70, OBC-36, SC-20, ST-10, ExS-19) Rs.13500¬-25520/-
Junior Engineer/ Mechanical 35 (UR-19, OBC-09, SC-05, ST-02, ExS-05) Rs.13500¬-25520/-
Junior Engineer/ Civil 32 (UR-18, OBC-08, SC-04, ST-02, ExS-04) Rs.13500¬-25520/-
Maintainer 570 (Electrician - 199, Fitter - 152, Electronic Mechanic - 175, Ref & AC Mechanic - 44) Rs.8000¬-14140/-
Saturday, 15 March 2014
बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित
गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा एक जून 2014 को आयोजित कराई जाएगी।
शिक्षा मित्रों को टीईटी से नहीं मिलेगी छूट
उत्तराखंड-शिक्षा मित्र रहते हुए बीटीसी करने वाले शिक्षा
मित्रों को टीईटी से छूट प्रदान करने संबंधी शासनादेश पर हाईकोर्ट ने रोक
लगाते हुए सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
Friday, 14 March 2014
दिल्ली मेट्रो में निकली छप्पर फाड़कर नौकरियां रजिस्ट्रेशन स्लिप की कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ 22/04/2014 तक पहुंच जानी चाहिए.
दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो ट्रेन में नौकरी पाने का बढ़िया मौका.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए
1194 भर्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां कई तरह के पदों के लिए जारी की गई
हैं. ये हैं - स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट,
जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर.
Tuesday, 11 March 2014
recruitment Uttaranchal Gramin Bank Officer Scale-I and Office Assistant positions last date 28.3.14
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में ऑफिसर स्केल-I और ऑफिस असिस्टैंट के पदों
को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की
Thursday, 6 March 2014
उत्तराखंड बोर्ड में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को मिलेगा लैपटॉप
राज्य कैबिनेट ने इस माह के अंत तक प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 2394
पदों को भरने और अगले दो सालों में आपदाग्रस्त इलाकों में बनने वाले
स्कूलों में 1200 नये पदों पर भी नियुक्ति करने का फैसला लिया,उत्तराखंड कैबिनेट ने राज्य शिक्षा
बोर्ड में 80 फीसदी से ज्यादा अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले
प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप देने का निर्णय लिया.
Monday, 3 March 2014
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि प्राइवेट परीक्षा फार्म आज से मिलेंगे
देहरादून।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के प्राइवेट परीक्षा फार्म सोमवार
से गढ़वाल मंडल
के 40 डाकघरों
में उपलब्ध होंगे। देहरादून में मुख्य डाकघर से फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
गौचर मेला मैदान : 4 से 10 मार्च तक सेना भर्ती
कर्णप्रयाग।
चार मार्च से गौचर मेला मैदान सेना में भविष्य संवारने वाले
इच्छुक युवाओं का
स्वागत करेगा। सेना के लैंसडाउन कार्यालय की देखरेख में गढ़वाल मंडल के लिए
होने वाली इस रैली में हजारों की तादात में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद
है। एक अनुमान के तहत पहले दिन 4 मार्च
को जिला चमोली के विभिन्न
क्षेत्रों से ही करीब दो हजार युवा रैली में शामिल होंगे। आने
वाले दिनों में
यही स्थिति अन्य जनपदों की भी हो सकती है। ऐसे में भीड़ के इस माहौल में
युवाओं को सतर्कता भी बरतनी होगी, जिससे
उन्हें रैली के दौरान किसी भी
प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े।
Thursday, 27 February 2014
आयुर्वेद पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 22 जून को
देहरादून:
आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक कॉलेजों में बीएएमएस/बीएचएचएस पीजी (आयुर्वेद)
पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूएपीएमटी व यूपीजीएमईई परीक्षा 22 जून को
आयोजित की जाएगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)