Monday, 3 March 2014

गौचर मेला मैदान : 4 से 10 मार्च तक सेना भर्ती



कर्णप्रयाग। चार मार्च से गौचर मेला मैदान सेना में भविष्य संवारने वाले इच्छुक युवाओं का स्वागत करेगा। सेना के लैंसडाउन कार्यालय की देखरेख में गढ़वाल मंडल के लिए होने वाली इस रैली में हजारों की तादात में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है। एक अनुमान के तहत पहले दिन 4 मार्च को जिला चमोली के विभिन्न क्षेत्रों से ही करीब दो हजार युवा रैली में शामिल होंगे। आने वाले दिनों में यही स्थिति अन्य जनपदों की भी हो सकती है। ऐसे में भीड़ के इस माहौल में युवाओं को सतर्कता भी बरतनी होगी, जिससे उन्हें रैली के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े।

No comments:

Post a Comment