Thursday, 26 June 2014

job-vacancy-for-technician-and-junior-assistant-in-ongc ONGC में नौकरी का सुनहरा मौका

ओएनजीसी में असिस्टेंट टेक्नीशियन व जूनियर असिस्टेंट के 185 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।
लेवल A-II पदों में असिस्टेंट टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, प्रोडक्शन, सिविल), लेवल A-I पदों में जूनियर असिस्टेंट (फिटिंग, इलेक्ट्रिकल, स्टेनो, अकाउंटस), लेवल W-I पदों में जूनियर फायरमैन व अन्य पद शामिल हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क व चयन प्रक्रिया

इन पदों को भरने के लिए सामान्य उम्मीदवारों से 300 रुपए व एससी/एसटी/विकलांग/भूतपूर्व कर्मचारी से 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में लिया जाएगा। आवेदन शुल्क एसबीआई बैंक में चालान के माध्यम से जमा करना होगा।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा 10 अगस्त, 2014 को निर्धारित की गई है।

वेतनमान और उम्र सीमा

विज्ञापित पदों में लेवल A-II पदों के लिए 12000-27000 रुपए, लेवल A-I पदों के लिए 11,000-24,000 रुपए व लेवल W-I के लिए 10,000-18,000 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

विज्ञापित सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु की गणना 20 जून, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment