भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में क्लर्क पद पर भर्तियां निकली हैं. ये
भर्तियां कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एशोरेंस (व्हीकल) में निकली हैं जो कि
रक्षा मंत्रालय के तहत आता है. कुल भर्तियों की संख्या 10 है. जिन लोगों का
चयन होगा उन्हें कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एशोरेंस (व्हीकल), पोस्ट बॉक्स
नं. 2, औरंगाबाद रोड, अहमदनगर- 414003 में पदस्थ किया जाएगा. लेकिन ध्यान
रहे कि आपका ट्रांसफर देश में कहीं और भी हो सकता है.
योग्यता
इस पद पर आवेदन के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान ने 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाईपिंग आती हो. न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष. आयु की गणना 26 अप्रैल, 2014 से की जाएगी. अच्छा होगा कि आपको कंप्यूटर का भी ज्ञान हो. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को आयु में 3 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
वेतनमान के तौर पर इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1900 रुपये दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तारीख 26 अप्रैल, 2014 है. आवेदन पत्र के लिए आप यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10203_115_1314b.pdf . एप्लीकेशन भरकर आप उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं - The Controller, Controllerate of Quality Assurance (Vehilcles), Post Box no 2, Aurangabad Road, Ahmednagar-414003. आवेदन के लिए आप यहां क्लिक करें. आवेदन पत्र के साथ आप अपने अटेस्टेड शैक्षणिक दस्तावेज, आयु का प्रमाण पत्र, 25 रुपये की स्टैंप लगा हुआ लिफाफा भी अटैच करें. इसके अलावा आपको एडमिट कार्ड की दो कॉपी भी अटैच करनी होगी. इन पर लगी फोटो गजटेड ऑफिसर से अटेस्ट होनी चाहिए.
इस पद पर आवेदन के लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान ने 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाईपिंग आती हो. न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 27 वर्ष. आयु की गणना 26 अप्रैल, 2014 से की जाएगी. अच्छा होगा कि आपको कंप्यूटर का भी ज्ञान हो. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को आयु में 3 वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
वेतनमान के तौर पर इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1900 रुपये दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन की अंतिम तारीख 26 अप्रैल, 2014 है. आवेदन पत्र के लिए आप यहां क्लिक करें- http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10203_115_1314b.pdf . एप्लीकेशन भरकर आप उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं - The Controller, Controllerate of Quality Assurance (Vehilcles), Post Box no 2, Aurangabad Road, Ahmednagar-414003. आवेदन के लिए आप यहां क्लिक करें. आवेदन पत्र के साथ आप अपने अटेस्टेड शैक्षणिक दस्तावेज, आयु का प्रमाण पत्र, 25 रुपये की स्टैंप लगा हुआ लिफाफा भी अटैच करें. इसके अलावा आपको एडमिट कार्ड की दो कॉपी भी अटैच करनी होगी. इन पर लगी फोटो गजटेड ऑफिसर से अटेस्ट होनी चाहिए.
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/controllerate-of-quality-assurance-recruitment-2014---lower-division-clerk-vacancies---1-761718.html
No comments:
Post a Comment