Friday, 25 July 2014

डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

रामनगर (नैनीताल): दस जुलाई को संपन्न हुई डीएलएड प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजियां उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी कर दी है। परीक्षार्थी परिषद की विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन पर उत्तर कुंजियों के माध्यम से अपना उत्तर चेक कर सकते हैं।
D.El.Ed. Entrance Exam 2014 Answer Key
बता दें कि परिषद द्वारा दस जुलाई को प्रदेश के 169 केंद्रों पर डीएलएड की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जिसमें प्रदेश भर से 51814 परीक्षार्थियों ने डीएलएड की परीक्षा दी थी। अब परिषद ने डीएलड प्रवेश परीक्षा के चारो सेटों की उत्तर कुंजियां परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इसके अलावा डीएलएड रिजल्ट अगस्त के प्रथम या दूसरे सप्ताह में घोषित करने की संभावना है। परिषद के सचिव डा. डीके मथेला ने बताया कि परीक्षार्थी अपने उत्तरों का जवाब इस उत्तर कुंजियों से चेक कर सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति हो तो वह पुष्ट प्रमाणों के साथ अपना प्रत्यावेदन दो अगस्त तक परिषद कार्यालय में दे सकता है। इसके बाद मिलने वाले प्रत्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।6परिषद ने वेबसाइट पर डाली उत्तर कुंजी16डाउनलोड कर उत्तर चेक कर सकते हैं परीक्षार्थी

No comments:

Post a Comment