uttrakhand-सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में 856
व्यायाम शिक्षकों की भती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने छात्र संख्या के
अनुसार स्कूल चिह्न्ति करते हुए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज दिया। शिक्षा
मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने बताया, इसमें 247 पद स्थाई होंगे
जबकि शेष
पद आठ हजार रुपये मासिक पर आउटसोसिग से भरे जाएंगे। नियुक्ति प्रक्रिया
वित्त विभाग की मंजूरी के बाद शुरू की जाएगी।बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षित
बेरोजगार लंबे समय से व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पर आंदोलित
हैं। इनकी संख्या 15 हजार से भी ज्यादा है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री हरीश
रावत ने छात्र संख्या के आधार पर स्थायी और मानदेय के आधार व्यायाम
शिक्षकों को नियुक्त करने का वादा किया था। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने छात्र
संख्या के अनुसार स्कूलों को चिह्न्ति करते हुए शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव
भेजा था। मंत्री ने उसे मंजूर कर लिया है।प्रस्ताव मंजूर
मौजूदा आथिक हालात में हर स्कूल में व्यायाम शिक्षक नियुक्त करना न तो
मुमकिन है और न औचित्यपूण। लिहाजा प्रथम चरण में छात्र संख्या के अनुसार
नियुक्ति करेंगे।-मंत्रीप्रसाद नैथानी, विद्यालयी शिक्षा मंत्री
’ 100 व अधिक छात्र संख्या वाले जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्त होंगे 247
स्थाई व्यायाम शिक्षक’ 50-100 तक छात्रों वाले 609 प्राइमरी स्कूलों में
आउटसोस से रखे जाएंगे अध्यापक’ शिक्षा मंत्री नैथानी ने विभागीय प्रस्ताव
को दी मंजूरी, वित्त विभाग से ली जा रही है मंजूरी
No comments:
Post a Comment