देहरादून।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के प्राइवेट परीक्षा फार्म सोमवार
से गढ़वाल मंडल
के 40 डाकघरों
में उपलब्ध होंगे। देहरादून में मुख्य डाकघर से फार्म प्राप्त किया जा सकता है।
विवि के कुलसचिव
प्रो. एके तिवारी ने बताया कि छात्र बिना विलंब शुल्क परीक्षा
फार्म 18 मार्च
तक जमा करा सकते हैं जबकि 500 रुपये
विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा
करने की अंतिम तिथि 23
मार्च होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची
आवेदन पत्र और विवि की वेबसाइट पर दी गई है। आवेदक जिस केंद्र में परीक्षा
देना चाहेगा, वहीं
परीक्षा फार्म जमा होंगे। फार्म के मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। आवेदक डाक
शुल्क सहित अंडर ग्रेजुएट कोर्स का
फार्म 1160 रुपये
और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स का 1360 रुपये
का है। फार्म भरकर केंद्र
पर जमा करेंगे और केंद्र पर ही नामांकन और अग्रसारण शुल्क देना होगा, जिसकी रसीद संबंधित केंद्र ही देगा। इसके अतिरिक्त
30 कालेजों
की संबद्धता अभी लंबित है लेकिन इनकी परीक्षा कराने की अनुमति शासन ने दे दी है। इनका
परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित कर
दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment