डाक विभाग में आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए पोस्टल
असिस्टैंट, डाकिए और एमटीएस के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी
की है। कुल विज्ञापित 105 रिक्तियों में पोस्टल / सोर्टिंग सहायक के 57 पद,
डाकिए के 38 पद और एमटीएस के 10 पद शामिल हैं। शैक्षिक योग्यता के तहत
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से पोस्टल / सोर्टिंग सहायक के
उम्मीदवार ने 12वीं तथा अन्य पदों के उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा पास की हो।एमटीएस
के उम्मीदवार ने 10वीं पास या आईटीआई पास किया हो। चयनित उम्मीदवारों की
परीविक्षा अवधि दो वर्ष की होगी। वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवार को
5200 - 20200 रुपये तथा ग्रेड पे पदों के अनुसार 2400 / 2000 / 1800 रुपये
दिया जाएगा।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम
आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निश्चित है। आरक्षित वर्ग के
उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना
19 जनवरी, 2015 से की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क और परीक्षा शुल्क
के तौर पर आंध्र प्रदेश के सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये और राज्य से बाहर
के उम्मीदवार को 400 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आंध्र प्रदेश पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को डाउनलोड कर तथा निर्धारित प्रारूप में भरकर 'चीफ पोस्टमास्टर जनरल (रेक्रूटमेंट एंड वेलफेयर सेक्शन), आंध्र प्रदेश सर्किल, डाक सदन, हैदराबाद - 500001' के पते पर 19 जनवरी, 2015 तक भेजें। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आंध्र प्रदेश डाक विभाग की वेबसाइट http://appost.in/downloads/Final%20Sports%20Notification.pdf पर लॉग ऑन करें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आंध्र प्रदेश पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को डाउनलोड कर तथा निर्धारित प्रारूप में भरकर 'चीफ पोस्टमास्टर जनरल (रेक्रूटमेंट एंड वेलफेयर सेक्शन), आंध्र प्रदेश सर्किल, डाक सदन, हैदराबाद - 500001' के पते पर 19 जनवरी, 2015 तक भेजें। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आंध्र प्रदेश डाक विभाग की वेबसाइट http://appost.in/downloads/Final%20Sports%20Notification.pdf पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment