Friday, 14 March 2014

दिल्ली मेट्रो में निकली छप्पर फाड़कर नौकरियां रजिस्ट्रेशन स्लिप की कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ 22/04/2014 तक पहुंच जानी चाहिए.

दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो ट्रेन में नौकरी पाने का बढ़िया मौका. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए 1194 भर्तियां निकाली हैं. ये रिक्तियां कई तरह के पदों के लिए जारी की गई हैं. ये हैं - स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर. पद और रिक्तियों की संख्या
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर - 98 पद
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट - 324 पद
जूनियर इंजीनियर
इलेक्ट्रिकल - 89
इलेक्ट्रॉनिक्स - 136
मैकेनिकल - 35
सिविल - 32
मैंटेनर - कुल 570 पद (इलेक्ट्रिशियन - 199 पद, फिटर - 152 पद, इलेक्टॉनिक मैकेनिक - 175 पद, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक - 44 पद)
आयु संबंधी योग्यता
मेंटेनर को छोड़कर सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. यानी वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनका जन्म 2-1-1986 से पहले ना हुआ हो और 1-1-1996 के बाद ना हुआ हो. मेंटेनर के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है. यानी 2.1.1989 से पहले जन्म ना हुआ हो और 1.1.1996 के बाद ना हुआ हो.
क्या कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए अप्लाई कर सकता है?
हां, योग्यता संबंधी शर्तों पर खरा उतरने पर उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन अप्लाई करते वक्त वह यह बात ध्यान रखें कि जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल की परीक्षाएं एक ही दिन होंगी. अन्य पदों के एग्जाम अलग-अलग दिन होंगे. ऐसे में एक से अधिक पदों के लिए आवेदने करने वाले उम्मीदवार ये बात जरूरत ध्यान में रखें.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से ही अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन स्लिप की एक कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आर्डिनेरी पोस्ट से इस पते पर भेजनी होगी- DMRC Limited, Post Bag No. 9, Lodhi Road Post Office, New Delhi- 110003. आवेदन करने समेत अन्य संबंधित सभी जानकारियों के लिए आप दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट ( http://eapplynew.com/dmrc2014/pages/dmrcindex.htm ) पर जा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2014 है. इसके अलावा एप्लीकेशन फीस 13/03/2014 से 15/04/2014 के बीच जमा करानी होगी. डीएमआरसी के वेबसाइट से 13/04/2014 तक बैंक चालान लिया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन स्लिप की कॉपी जरूरी दस्तावेजों के साथ 22/04/2014 तक पहुंच जानी चाहिए.

No comments:

Post a Comment