Friday, 25 July 2014

रक्षा मंत्रालय, भारतीय आर्डनेंस फैक्ट्री ने 1572 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2014


पदों का विवरण-द का नाम: चार्जमैन (सीधी भर्ती)
विभागों के नाम-मेकेनिकल: 876आईटी: 23इलेक्ट्रिकल: 133केमिकल: 296सिविल: 39धातुकर्म: 46कपड़ा तकनीक: 09चमड़ा तकनीक: 04गैर तकनीकी: 41गैर तकनीकी (ओटीएस): 59ऑटोमोबाइल: 03इलेक्ट्रानिक्स: 20

महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 19 जुलाई 2014
  • ऑनलाइन आवेदन समप्त होने की तिथि: 9 अगस्त 2014
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2014
पदों का विवरण
पद का नाम: चार्जमैन (सीधी भर्ती)
विभागों के नाम
मेकेनिकल: 876
आईटी: 23
इलेक्ट्रिकल: 133
केमिकल: 296
सिविल: 39
धातुकर्म: 46
कपड़ा तकनीक: 09
चमड़ा तकनीक: 04
गैर तकनीकी: 41
गैर तकनीकी (ओटीएस): 59
ऑटोमोबाइल: 03
इलेक्ट्रानिक्स: 20
कुल पद: 1572
पे स्केल: 9300-34800+ 4200 की ग्रेड पे
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित विभाग में डिप्लोमा अथवा जनरल केमिस्ट्री के साथ बीएससी की डिग्री.
आयु सीमा
  • अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष (9अगस्त 2014) को होनी चाहिए.
  • आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
  • सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रु. का भुगतान करना होगा.
  • एससी, एसटी, महिला और शारीरिक विकलांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
  • सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन करें.
विस्तृत अधिसूचना-

1 comment: