Tuesday, 16 September 2014

recruitment-of-head-constables-in-itbp.ITBP में 10वीं/12वीं पास की बंपर भर्ती

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में समूह 'सी' (गैर-मंत्रालयी) के तहत हेड कांस्टेबल (टेलीकम्यूनीकेशन) के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इस पद के लिए कुल 229 रिक्तियां जारी की गई हैं। विज्ञापित पदों में 116 पद अनारक्षित हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तहत 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाएगा।

आयु सीमा के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। आयु की गणना 24 अक्टूबर, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को भारत और विदेश में कहीं भी सेवा देने के लिए भेजा जा सकता है। इन पदों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय पुरुष और महिला नागरिकों से आवेदन मंगाए गए हैं।शैक्षिक योग्यता के तहत इस पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार केंद्र अथवा राज्य द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा पास की हो या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इलेक्ट्रोनिक्स या समकक्ष ट्रेड दो वर्षीय आईटीआई से सर्टीफिकेट ट्रेनिंग किया हो या किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से संबंथित ट्रेड में तीन वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त किया हो। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य उम्मीदवार को 50 रुपये निर्धारित प्रक्रिया के तहत जमा कराना होगा वहीं आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

आवेदन पत्र को अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में भरकर 'द इंस्पेक्टर जनरल, हेडक्वार्टर सेंट्रल फ्रंटियर, प्लॉट नं. 163-164 (ई-8), त्रिलोचन नगर, पी.ओ. - त्रिलंगा, नियर शाहपुरा, भोपाल, मध्यप्रदेश, पिन कोड-462039' के पते पर 24 अक्टूबर, 2014 तक भेजें।

आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी� व निर्देश के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की वेबसाइट http://itbpolice.nic.in/itbpwebsite/Documents%5CDetailed%20Advt.%20HC%20%28TEL%29%202014.pdf पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment