पश्चिमी नौसेना कमांड में विभिन्न रिक्त पदों को भरने
के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 550 विज्ञापित पदों में क्लर्क के
117 पद सहित स्टेनोग्राफर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, विभिन्न ट्रेडों में
दक्ष ट्रेड्समैनों के पद शामिल हैं।
शैक्षिक तौर पर क्लर्क पद के आवेदक ने 12 वीं कक्षा पास की हो, अन्य पदों के उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा या संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
शैक्षिक तौर पर क्लर्क पद के आवेदक ने 12 वीं कक्षा पास की हो, अन्य पदों के उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा या संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूतम
आयु सीमा पदानुसार 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 25 से 27 वर्ष है।
आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। वेतनमान के तहत इन पदों पर चयिनत उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 1900/2000/2400 रुपये दिया जाएगा।
आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। वेतनमान के तहत इन पदों पर चयिनत उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 1900/2000/2400 रुपये दिया जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की
प्रक्रिया रोजगार समाचार में भर्ती विज्ञप्ति के प्रकाशन के तीन दिन बाद
शुरू होगा तथा 15 दिनों तक जारी रहेगा। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए
उम्मीदवार http://www.irfc-nausena.nic.in/irfc/HQWNC_EMPLOYMENT_NOTIFICATION_19Aug14.pdf पर लॉग ऑन करें।
(UTTRANCHAL FIRST NEWS blogs)
juyal2@gmail.com
09412346262.
No comments:
Post a Comment