Wednesday, 23 July 2014

Uttarakhand High Court Vacancies at 56 positions. Last Date -11 August 2014 उत्तराखंड हाईकोर्ट में 56 पदों पर रिक्तियां. अंतिम तिथि-11 अगस्त 2014

 उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोर्ट मैनेजर ,स्टेनोग्राफर , क्लर्क और प्यून के 56 पदों पर नियुक्ति
के लिए आवेदन आमंत्रित कि ए गए हैं । ये नियुक्तियां अनुबंध आधारित हैं । इच्छु क उम्मीदवार 11 अगस्त
2014 तक अपने आवेदन निर्धारि त पते पर पहुं चा सक ते हैं । अन्य जानकारि यों पर एक नजर -


? कोर्ट मैनेजर , पद : 14
योग्यता : एमबीए की डि ग्री। पांच साल का अनुभव।
वेतन : 75,000 रु पये प्रतिमाह ।
आयु सीमा (18 जुलाई 2014 को): 25 से 35 वर्ष
? स्टे नोग्राफ र , पद : 14
योग्यता : ग्रेजुए शन। कं प्यूट र पर अंग्रेजी शॉर्ट हैं ड में 80
शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट
की स्पीड हो। हि ंदी शॉर्ट हैं ड में 80 शब्द प्रति मिनट और
टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो।
वेतन : 10,000 रु पये प्रतिमाह ।
? क्लर्क , पद : 14
योग्यता : ग्रेजुएशन की डि ग्री। कं प्यूट र पर अंग्रेजी
टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की और हि ंदी टाइपिंग
में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो।
वेतन : 9,000 रु पये प्रतिमाह ।
? प्यून, पद : 14
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से आठ वीं पास।
वेतन : 7,000 रु पये प्रतिमाह ।
आयु सीमा (18 जुलाई 2014 को) : उ पर्युक्त तीनों
पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष से अधिक तम 40 वर्ष।

आवेदन प्रक्रि या : वेबसाइट http://highcourtofuttrakhand.gov.in
पर आवेदन फॉर्म उ पलब्ध है ।

No comments:

Post a Comment