राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेड और योग्यता के अनुसार रिक्त पदों का विवरणफिटर, कुल पद : 138’
आईटीआई सटिफिकेट : 26 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 112
(अनारक्षित-40)टनर, कुल पद : 91’ आईटीआई सटिफिकेट : 7 (अनारक्षित-0)’
डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 84 (अनारक्षित-38)मशीनिस्ट, कुल पद : 81’ आईटीआई
सटिफिकेट : 12 (अनारक्षित-4)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 69
(अनारक्षित-37)वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), कुल पद : 149’ आईटीआई
सटिफिकेट : 34 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/बीई/
बीटेक:115
(अनारक्षित-58)शीटमेटल वकर, कुल पद : 9’ आईटीआई सटिफिकेट : 3
(अनारक्षित-2)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 6 (अनारक्षित-4)मशीनिस्ट
ग्राइंडर, कुल पद : 14’ आईटीआई सटिफिकेट : 6 (अनारक्षित-4)’ डिप्लोमा/
बीई/ बीटेक : 8 (अनारक्षित-6)फाउंड्रीमैन, कुल पद : 7’ आईटीआई सटिफिकेट :
1 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 6 (अनारक्षित-4)टूल एंड डाई
मेकर (डाई एंड मॉडल्स), कुल पद : 1’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 1
(अनारक्षित)टूल एंड डाई मेकर (प्रेस टूल्स, जिक्स एवं फिक्सस), कुल पद : 6’
आईटीआई सटिफिकेट : 3 (अनारक्षित-2)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 3
(अनारक्षित-3)कारपेंटर, कुल पद : 6’ आईटीआई सटिफिकेट : 2 (अनारक्षित)’
डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 4 (अनारक्षित-3)योग्यता (उपयरुक्त दस ट्रेड के लिए)
: मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सटिफिकेट
(एनटीसी)/ नेशनल अप्रेंटिसशिप सटिफिकेट (एनएसी) प्राप्त हो। या किसी
मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक किया हो।प्लंबर, कुल पद : 75’
आईटीआई सटिफिकेट:34 (अनारक्षित-20)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 41
(अनारक्षित-22)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या
सिविल इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त
हो। ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल), कुल पद : 72’ आईटीआई सटिफिकेट : 14
(अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 58 (अनारक्षित-29)योग्यता :
संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में
डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो। मेकेनिक (मोटर व्हीकल), कुल पद : 62’
आईटीआई सटिफिकेट : 10 (अनारक्षित-9)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 52
(अनारक्षित-31)मेकेनिक (ट्रैक्टर), कुल पद : 51’ आईटीआई सटिफिकेट : 21
(अनारक्षित-12)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 30 (अनारक्षित-16)मेकेनिक
(़डीजल), कुल पद : 19’ आईटीआई सटिफिकेट : 7 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/
बीई/ बीटेक : 12 (अनारक्षित-6)मेकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी, कुल पद : 6’
आईटीआई सटिफिकेट : 2 (अनारक्षित-2)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 4
(अनारक्षित-2)मेकेनिक रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ टू व्हीलर, कुल पद : 9’
आईटीआई सटिफिकेट : 5 (अनारक्षित-3)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 4
(अनारक्षित-2)योग्यता (उपयरुक्त पांच ट्रेड के लिए) : संबंधित ट्रेड में
एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या मेकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में
डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो। पेंटर (जनरल), कुल पद : 76’ आईटीआई
सटिफिकेट:34 (अनारक्षित-21)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 42
(अनारक्षित-22)सवेयर, कुल पद : 10’ आईटीआई सटिफिकेट : 6
(अनारक्षित-4)डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 4 (अनारक्षित-2)ड्राफ्ट्समैन (सिविल),
कुल पद : 61’ आईटीआई सटिफिकेट :20(अनारक्षित-11)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक :
41 (अनारक्षित-21)योग्यता (उपयरुक्त तीन ट्रेड के लिए) : संबंधित ट्रेड
में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या
डिग्री प्राप्त हो।मेकेनिक (रेफ्रिजरेशन एंड कंडिशनर), कुल पद : 144’
आईटीआई सटिफिकेट :54(अनारक्षित-23)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 90
(अनारक्षित-46)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या
मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त
हो।इंजीनियरिंग ड्रॉइंग, कुल पद : 60’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 60
(अनारक्षित-30)योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री
प्राप्त हो।वकशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, कुल पद : 49’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक
: 49 (अनारक्षित-26)इंजीनियरिंग ड्रॉइंग/ वकशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, कुल
पद : 117’ डिप्लोमा/बीई/ बीटेक:117(अनारक्षित-61)योग्यता : सिविल/
मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी.में डिप्लोमा /
डिग्री।इलेक्ट्रिशियन, कुल पद : 212’ आईटीआई सटिफिकेट:37 (अनारक्षित-13)’
डिप्लोमा/बीई/ बीटेक:175(अनारक्षित-89)वायरमैन, कुल पद : 73’ आईटीआई
सटिफिकेट:22(अनारक्षित-14)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 51
(अनारक्षित-27)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या
इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या
डिग्री प्राप्त हो।इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, कुल पद : 112’ आईटीआई
सटिफिकेट:38 (अनारक्षित-17)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 74
(अनारक्षित-40)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या
इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
या डिग्री प्राप्त हो।इंफॉमेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम
मेंटेनेंस, कुल पद : 92’ आईटीआई सटिफिकेट:46 (अनारक्षित-25)’ डिप्लोमा/
बीई/ बीटेक : 46 (अनारक्षित-23)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी
प्राप्त हो। या इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी. /
इंफॉमेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो।इंस्ट्रूमेंट
मेकेनिक, कुल पद : 16’ आईटीआई सटिफिकेट : 6 (अनारक्षित-0)’ डिप्लोमा/
बीई/ बीटेक : 10 (अनारक्षित-4)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी
प्राप्त हो। या इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/
इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन/ प्रोसेस कंट्रोल इंस्ट्रूमेंटेशन
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो।सेक्रेटेरियल प्रैक्ट्सि,
कुल पद : 4’ आईटीआई सटिफिकेट : 2 (अनारक्षित-2)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक :
2 (अनारक्षित-1)स्टेनोग्राफी (हिन्दी), कुल पद : 51’ आईटीआई सटिफिकेट :
10 (अनारक्षित-6)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 41 (अनारक्षित-24)स्टेनोग्राफी
(इंग्लिश), कुल पद : 10’ आईटीआई सटिफिकेट : 1 (अनारक्षित-0)डिप्लोमा/
बीई/ बीटेक : 9 (अनारक्षित-5)योग्यता (उपयरुक्त दोनों ट्रेड के लिए) :
संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या मॉडन ऑफिस मैनेजमेंट एंड
सेक्रेटेरियल प्रैक्ट्सि/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा/ डिग्री
प्राप्त हो।हेयर एंड स्किन केयर, कुल पद : 105’ आईटीआई सटिफिकेट:38
(अनारक्षित-13)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 67 (अनारक्षित-34)योग्यता :
संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में
डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।कटिंग एंड सुइंग, कुल पद : 53’
आईटीआई सटिफिकेट : 8 (अनारक्षित-7)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 45
(अनारक्षित-27)ड्रेस मेकिंग, कुल पद : 86’ आईटीआई सटिफिकेट : 29
(अनारक्षित-7)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 57 (अनारक्षित-29)इम्ब्रॉयडरी एवं
निडिल वक, कुल पद : 14’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 14 (अनारक्षित-9)फैशन
टेक्नोलॉजी, कुल पद : 128’ आईटीआई सटिफिकेट:61 (अनारक्षित-31)डिप्लोमा/
बीई/ बीटेक : 67 (अनारक्षित-34)योग्यता (उपयरुक्त चार ट्रेड) : संबंधित
ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या ड्रेस मेकिंग/ फैशन डिजाइनिंग एंड
गारमेंट्स टेक./ फैशन टेक. में डिप्लोमा/ डिग्री हो।कंप्यूटर ऑपरेटर एंड
प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), कुल पद : 114’ आईटीआई सटिफिकेट:49
(अनारक्षित-20)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 65 (अनारक्षित-34)योग्यता :
संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या कंप्यूटर साइंस
इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त हो। या एमसीए/
बीसीए/ बीएससी (कंप्यूटर साइंस)/ डीओईएसीसी ‘ए’ लेवल सटिफिकेट प्राप्त
हो।प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, कुल पद : 7’ आईटीआई सटिफिकेट : 4
(अनारक्षित-4)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 3 (अनारक्षित-3)योग्यता : संबंधित
ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या प्लास्टिक इंजीनियरिंग/ प्लास्टिक
एंड मोल्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री
प्राप्त हो।अपहोलस्टर, कुल पद : 2’ आईटीआई सटिफिकेट : 1 (अनारक्षित)’
डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 1 (अनारक्षित)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/
एनएसी प्राप्त हो। या इंटीरियर डेकोरेशन एंड डिजाइन में डिप्लोमा या सकमक्ष
योग्यता हो।भाषा हिन्दी, कुल पद : 27’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 27
(अनारक्षित-15)योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी साहित्य में
बैचलर डिग्री प्राप्त हो।भाषा अंग्रेजी, कुल पद : 1’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक
: 1 (अनारक्षित)योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी साहित्य
में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।कार/ ट्रक ड्राइविंग, कुल पद : 8’ आईटीआई
सटिफिकेट : 3 (अनारक्षित-1)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 5
(अनारक्षित-3)योग्यता : संबंधित ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो। या
मेकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त
हो।इम्प्लॉयबिलिटी स्किल, कुल पद : 35’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 35
(अनारक्षित-19)योग्यता : एमबीए। या बीबीए और दो साल का कायानुभव हो। या दो
साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री/ डिप्लोमा हो और डीजीईटी संस्थान से
इंप्लॉयबिलिटी स्किल्स में प्रशिक्षित हों।आईटी लैब, कुल पद : 35’ आईटीआई
सटिफिकेट:18 (अनारक्षित-10)’ डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक : 17
(अनारक्षित-9)योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजी./ आईटी में बैचलर और
एक साल का अनुभव हो। या कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजी./ आईटी में
डिप्लोमा और एक साल का अनुभव। या कोपा ट्रेड में एनटीसी/ एनएसी प्राप्त हो
और तीन साल का अनुभव हो। अनुभव प्रतिष्ठित औद्योगिक अधिष्ठान या प्रशिक्षण
संस्थान में होना चाहिए।सभी आवेदकों के लिए जरूरी सूचना : एनटीसी/ एनएसी
प्राप्त आवेदकों के लिए तीन वष, डिप्लोमा प्राप्त आवेदकों के लिए दो वष और
डिग्री प्राप्त आवेदकों के लिए एक वष का काय-अनुभव जरूरी है। यह अनुभव किसी
उद्योग में काम करने का या किसी अध्यापक/ प्रशिक्षक के बतौर होना
चाहिए।सभी पदों के लिएआयु सीमा (1 जुलाई 2014 को) : न्यूनतम 21 वष और
अधिकतम 40 वष।वेतनमान : 9,300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे
4,200 रुपये।चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर
किया जाएगा। तय शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची
तैयार की जाएगी।आवेदन शुल्क : 100 रुपये (एससी/ एसटी और शारीरिक अशक्त के
लिए 50 रुपये)। इसका भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग/ डेबिट काड/ क्रेडिट काड से
या चालान के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा या एसबीआई में किया जा सकेगा।आवेदन
कैसे : वेबसाइट www.gitianudeshakup.in के होम पेज पर ‘पंजीकरण
करें’ पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवड
मिलेगा। इसकी मदद से ऑनलाइन आवेदन करें।’ ऑनलाइन आवेदन के पांच चरण होंगे।
पहले चरण में अपनी व्यक्तिगत जानकारियां और दूसरे चरण में शैक्षणिक
योग्यता संबंधी जानकारियां भरें। तीसरे चरण में अपनी फोटो, सिग्नेचर, तय
शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता और कायानुभव संबंधी प्रमाणपत्रों की स्कैन कॉपी
अपलोड करें। चौथे चरण में दज किए गए विवरणों का रिव्यू करें और अंतिम चरण
में शुल्क भुगतान करें। सूचना : यदि कोई आवेदक संबंधित ट्रेड में एनटीसी/
एनएसी प्राप्त है तो वह उसी ट्रेड से संबंधित पद आवेदन के योग्य माना
जाएगा, लेकिन अगर कोई आवेदक डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त है तो वह संबंधित
डिप्लोमा/ डिग्री के सापेक्ष जितने भी ट्रेडों पर आवेदन के योग्य है, उन
सभी पदों के लिए एक ही आवेदन पत्र में आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे
अलग-अलग आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
No comments:
Post a Comment