देहरादून: बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। उनके लिए
एक बार फिर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षक बनने का
शासन का रास्ता खोला गया है। उक्त
परीक्षा 15 फरवरी, 2015 को होगी। आवेदनपत्र पत्र प्राप्त करने की अंतिम
तिथि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रखी जाएगी। परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड
परीक्षा के बाद की जाएगी। 1शासन ने शुक्रवार को टीइटी-एक और टीइटी-दो का
परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। परीक्षा आयोजक संस्था विद्यालयी शिक्षा
एवं परीक्षा परिषद रामनगर को परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीइटी-एक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों की
नियुक्ति के लिए टीइटी-दो पास होना अनिवार्य है। शासनादेश के मुताबिक चालू
नवंबर माह के आखिरी हफ्ते से उक्त परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया शुरू
होगी।
No comments:
Post a Comment