इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए 12वीं व अपर डिवीजन क्लर्क के लिए स्नातक व कंप्यूटर ज्ञान निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों के पास पद से संबंधित कार्य अनुभव का होना आवश्यक है।विज्ञापित पदों का वेतनमान अलग-अलग है। प्रिंसिपल के लिए 15600-39100 रुपये, टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 9300-34800 रुपये तथा अन्य पदों के लिए 5200-20200 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त, 2014 से प्रारंभ है।विज्ञापित पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2014 निर्धारित की गई है। केवल असिस्टेंट व अपर डिवीजन क्लर्क के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् उसका प्रिंटआउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर 22 सितंबर, 2014 तक भेजें।
आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार http://kvsangathan.nic.in/ पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment