Monday, 28 July 2014

स्टेनोग्राफर और क्लर्क के पदों पर भर्ती

 हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में सब डिविजनल इंजी‌नियर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, सहायक, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा।


आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

वेतनमान के तहत इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 9300-34800 रुपये तथा ग्रेड पे 5400 / 4600 / 3600 / 3200 रुपये,� 5200-20200 तथा ग्रेड पे 2800 / 2400 / 2000 / 1900 रुपये तथा 12300-25400 रुपये दिया जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2014 है।

ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आवेदक वेबसाइट http://www.recruitment-portal.in/ पर लॉग ऑन करें

No comments:

Post a Comment