Thursday, 29 May 2014

Purvanchal Gramin Bank recruits 570 Office Asst Officer Scale-I, Office Assistant posts



बैंक में सरकारी नौकरी, इन पदों के लिए करें आवेदन
 
पूर्वांचल बैंक, गोरखपुर में ऑफिस असिस्टैंट स‌हित विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई हैं। विज्ञापित पदों में ऑफिसर स्केल-I के 151 पद और ऑफिस असिस्टैंट (बहुउद्देश्य) के 419 पद शामिल हैं।

वेतनमान के तौर पर स्केल-I के कर्मचारियों के लिए 14,500-25,700 रुपये, तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के कर्मचारियों के लिए 7,200-19,300 रुपये निर्धारित है।
चयन के लिए यह है योग्यता
पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हताएं आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं। उम्‍मीदवार के पास संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्‍त सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्म‌िलित ‌‌लिखित परीक्षा-सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए।

ऑफिसर स्केल-I के लिए प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के लिए 1 वर्ष है।

चयन के लिए यह है योग्यता
पदों के ‌अनुसार शैक्षिक अर्हताएं आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई हैं। उम्‍मीदवार के पास संबंधित शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्‍त सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्म‌िलित ‌‌लिखित परीक्षा-सीडब्‍ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए।

ऑफिसर स्केल-I के लिए प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष तथा ऑफिस असिस्‍टैंट (बहुउद्देश्य) के लिए 1 वर्ष है।

मेरिट सूची के आधार पर ही आवेदकों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क के तौर पर इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये तथा आरक्षित वर्ग को 20 रुपये जमा कराना होगा।

इन पदों के लिए पंजीकरण ऑनलाइन कराना होगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 20 जून, 2014 निर्धारित है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट http://www.pgbgorakhpur.com/ पर लॉग ऑन करें और योग्‍यता संबंधी जानकारी के लिए http://www.ibps.in/ पर लॉग करें।

1 comment: