रक्षा मंत्रालय में समूह सी के विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञापित पदों में सिविलियन मोटर ड्राइवर के 86 पद सहित, व्हिकल मैकेनिक, एलडीसी, कुक आदि के पद शामिल हैंइन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं। शैक्षिक योग्यता के तहत एलडीसी का उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास हो और अन्य पदों के लिए आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास की हो।
18 से 30 वर्ष तक के युवा पाएं आकर्षक वेतन
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 25
से 30 वर्ष है। वेतनमान के तहत उम्मीदवारों चयनित उम्मदवारों को 5200-20200
रुपये तथा ग्रेड पे 1800/1900 रुपये दिया जाएगा।
यह है आवेदन की प्रक्रिया
इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को
निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपि
संलग्न कर 'कमांडिंग ऑफिस, 5121 एएससी बीएन (एमटी), पिनः 905121 सी/ओ 56
एपीओ' के पते पर 23 अगस्त, 2014 तक पहुंच जाना चाहिए।
आवेदन संबंधी आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10602_27_1415b.pdf पर लॉग ऑन करें।
आवेदन संबंधी आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10602_27_1415b.pdf पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment