Thursday 11 December 2014

यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण

14 दिसंबर से आवेदन के लिए तैयार हो रही है वेबसाइट
उठाएं लाभ
यूसेट में उत्तराखंडवालों को ही मिलेगा आरक्षण
’ राज्य के बाहर के अभ्यथी सामान्य श्रेणी में रखे जाएंगे

नैनीताल ’ कायालय संवाददाताउत्तराखंड राज्य स्तरीय सहायक प्राध्यापक पात्रता परीक्षा यानी यू सेट में उत्तराखंड के अभ्यथियों को ही केवल आरक्षण का लाभ मिलेगा। प्रदेश के बाहर से आने वाले आरक्षित वग के अभ्यथी सामान्य श्रेणी में रखे जाएंगे। यूजीसी के मानकों के अनुसार मेरिट लिस्ट में आने वाले 15 प्रतिशत अभ्यथी सफल घोषित किए जाएंगे। परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन की सुविधा 14 दिसंबर से उपलब्ध होगी। परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सदस्य सचिव प्रो. पीडी पंत ने बताया कि प्रदेश में नियुक्तियों में आरक्षण की उक्त व्यवस्था लागू है। केवल प्रदेश के अभ्यथियों को आरक्षित श्रेणी में रखा जाता है। यू सेट में भी यही नियम लागू होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तीन पेपर तय हैं। इसमें पहला प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान का होगा जबकि दो अन्य पेपर संबंधित विषय के होंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य अभ्यथी के लिए तीनों प्रश्न पत्रों में 40, 40 व 50 प्रतिशत तथा आरक्षित वग के लिए 35, 35 व 40 प्रतिशत न्यूनतम अंक निधारित किए गए हैं। ऑन लाइन फाम भरने के लिए वेबसाइट तैयार हो रही है।

No comments:

Post a Comment