Friday, 26 September 2014

उत्तराखंड में एलटी और प्रवक्ताओं के खाली पदों पर अब पार्टटाइम शिक्षकों की नियुक्ति होगी

उत्तराखंड में एलटी और प्रवक्ताओं के साढ़े आठ हजार खाली पदों पर अब पार्टटाइम शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
इसके लिए स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है। खास बात यह है कि संबंधित ब्लॉक के बेरोजगार युवा को ही इन पदों पर रखा जाएगा। शिक्षकों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। निदेशक चंद्र सिंह ग्वाल ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 19 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किया था। गुरुवार को सीमैट में प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाकर स्कूलों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह होंगे पात्र--एलटी और प्रवक्ता बनने की योग्यता रखने वाले ब्लॉक बेरोजगार युवा इन पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे। ब्लॉक में पात्र युवा न मिलने पर दूसरे ब्लॉक के बेरोजगारों को मौका दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment