Saturday, 31 May 2014

Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) is recruiting for140 vacant Executives .

 Oil and Natural Gas Corporation Ltd. invites applications to fill 140 vacant posts are made . Advertised posts Technical Assistant ( Chemistry ) 16 posts of Assistant Technician ( Civil ) 6 position , Assistant Technician ( Electrical ), 10 posts of Assistant Technician ( Instrumentation ) 4 posts of Assistant Technician ( Production) 54 posts of Assistant technician ( Mechanical ) in 36 post , nurse Grade -III's 1st post , Step 1 of the medical attendant , assistant rigman ( Drilling ) 7 post and assistant technician ( Boiler ) There are 5 posts

इन पदों के लिए करें आवेदन

ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड में कुल 140 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञापित पदों में� तकनीकी सहायक (रसायन) के 16 पद, सहायक तकनीशियन (सिविल) के 6 पद, सहायक तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के 10 पद, सहायक तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) के 4 पद, सहायक तकनीशियन (प्रोडक्‍शन) के 54 पद, सहायक तकनीशियन (मैकेनिकल) के 36 पद, नर्स ग्रेड-III का 1 पद, मेडिकल अटेंडेंट का 1 पद, सहायक रिगमैन (ड्रीलिंग) के 7 पद और सहायक तकनीशियन (ब्यॉलर) के 5 पद शामिल हैं

योग्य उम्मीदवार पाएं बेहतर वेतनमान

वेतनमान के तौर पर इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 12,000-27,000, 11,000-24,000 तथा 10,000-18,000 रुपये निर्धारित है।

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 जुलाई, 2014 को आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क के तौर पर इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को निर्धारित प्रक्रिया से 200 रुपये जमा कराना होगा जबकि आरक्षित वर्ग को 50 रुपये जमा कराना होगा।

विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न हैं।

इस प्रकार से करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ओएनजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरना होगा। सिस्टम जनरेटड कॉपी का प्रिंट आउट लेकर व फी का विवरण भरकर साधारण डाक से 'एडवर्टाइजर (ओएनजीसी, असाम) पोस्ट बॉक्स नं. 9248, कृष्णा नगर हेड पोस्ट ऑफिस, दिल्ली-110051' के पते पर भेजें।

भरे हुए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2014 है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई, 2014 है।

आवेदन करने एवं आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की वेबसाइट http://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/ongcindia/home/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment