प्रसार भारती में योग्य उम्मीदवारों के लिए विभिन्न
पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु
भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। आवेदक को निर्धारित योग्यता के
साथ-साथ पद से संबंधित कार्य का अनुभव जरूरी है। इन पदों को भरने के लिए
ऐसे अनुभवी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जो किसी केंद्रीय सरकार या
स्वायत्त संगठनों के अधीन कार्यरत है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से किसी
प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सुनहरे अवसर के साथ है बेहतर वेतनमान
आयु की गणना मई, 2014 से की जाएगी। विभिन्न पदों के
लिए वेतनमान अलग-अलग है। उपनिदेशक प्रशासन के लिए 15,600-39,100 रुपये,
अनुभाग अधिकारी के लिए 15,600-39,100 रुपये, निजी सचिव के लिए
15,600-39,100 रुपये, सहायक के लिए 9300-34,800 रुपये तथा वैयक्तिक सहायक
के लिए 9300-34,800 रुपये निर्धारित किए गये हैं।
इस प्रकार करें आवेदन
आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर
सकते है। आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन
फॉर्म को भरकर तथा आवश्यक दस्तावेजो के साथ दिए गए पते पर भेजे। आवेदन पत्र
भेजने की अंतिम तिथि विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 45 दिन के अंदर तक है।
आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार http://www.prasarbharati.gov.in/Opportunities/Employment/Pages/default.aspx पर लॉग ऑन करे।
No comments:
Post a Comment