Wednesday, 16 July 2014

CTET ENTRENCE EXAM-सीटीईटी के लिए आवेदन शुरु आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।


 सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई।  देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।

सीटीईटी में आवेदन के लिए अब सामान्य व ओबीसी को पेपर-1 या पेपर-2 केलिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दोनों पेपर के लिए 1000 रुपये की राशि चुकानी होगी। इससे पहले इस यह फीस 500 और 800 रुपये थी। एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए पेपर-1 या पेपर-2 के लिए भुगतान इस बार 300 और 400 रुपये कर दिए गए हैं। परीक्षा की फीस चालान के माध्यम से, सिंडिकेट बैंक के सीबीएसई खाता में या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से चुकाई जा सकती है। अभ्यर्थी 12 से 19 अगस्त के बीच कर अपने आवेदन में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 22 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment