Monday, 28 September 2009

पहाड़ की वादियों ने जीता तो 'मिल' ने तोड़ा दिल

-सिने तारिका लालकुआं पेपर मिल की दुर्गंध से आहत -बोलीं-केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखेंगी शिकायती पत्र -महानगरों की चकाचौंध पहाड़ के आगे फीकी रुद्रपुर: शूटिंग की व्यस्तता व महानगरीय चकाचौंध से दूर कुमाऊं की खूबसूरत वादियों से निकलने के बाद सिने तारिका जूही चावला लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल की दुर्गंध से खासी आहत हुईं। उन्होंने अपनी पीड़ा को यहां पहुंचकर बयां भी किया और कहा कि वह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायती पत्र भी लिखेंगी। पंतनगर एयरपोर्ट से मौसम में खराबी की वजह से चार्टर प्लेन को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने पर विवशता में फिल्म अभिनेत्री बीती रात काशीपुर बाईपास स्थित एक होटल में रुकीं। उनके साथ पति जय मेहता, सास सुनैना, ससुर महेंद्र मेहता, निर्मला खटाव व रणवीर खटाव आदि अन्य रिश्तेदार भी थे। शनिवार को यहां से रवाना होने से पूर्व जूही कुछ पल के लिए पत्रकारों से रूबरू हुईं। उन्होंने कहा, महानगरों की रफ्तार व तनाव भरी जीवनशैली से पहाड़ की वादियों में कहीं ज्यादा सुकून है। आबोहवा भी हर तरह से माकूल है। मगर पहाड़ से उतर कर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए जब सिने तारिका लालकुआं से होकर गुजरीं तो सेंचुरी पेपर मिल से उठने वाली दुर्गंध से उनका भी सामना हुआ। बकौल जूही, इस पर जब उन्होंने मालुमात की तो दुर्गंध की वजह पता चली। उन्होंने इसे पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत करने की बात भी कही। इसके बाद सिने तारिका वाहनों के काफिले के साथ पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची जहां चार्टर प्लेन के जरिये मुंबई रवाना हो गईं। इंसेट- अदाकारा कम पर्यावरण प्रेमी नजर आईं जूही रुद्रपुर: बॉलीवुड के ग्लैमरस जिंदगी से इतर जूही चावला पूरी सादगी में नजर आई। परिजनों के साथ कुमाऊं भ्रमण पर निकली सिने तारिका ने इस दौरान प्रेस वालों से फिल्म व शूटिंग की नहीं बल्कि पर्यावरण से जुड़े पहलुओं पर ही बात की। उन्होंने यह भी कहा कि वह निजी दौरे पर हैं। इस अवधि में उत्तराखंड की आबोहवा ने उनके मन में पर्यावरण के प्रति गजब की अनुभूति दी। साथ ही यहां के पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए उन्होंने तत्पर रहने की भी जरूरत बताई। यह भी कहा कि यदि उद्योगों के प्रदूषण पर रोक नहीं लगी तो देवभूमि को प्रदूषित होते देर न लगेगी।

No comments:

Post a Comment