Wednesday, 30 September 2009

पारदर्शी होगी आईटीबीपी की भर्ती भर्ती के लिए उत्तराखंड के निवासी 27 अक्टूबर तक आईटीबीपी के देहरादून स्थित डीआईजी कार्यालय में अपने आवेदन भेज सकते हैं। -केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बदली भर्ती प्रक्रिया, इंटरव्यू व्यवस्था खत्म -उत्तर पुस्तिका की कार्बन कापी घर ले जा सकेंगे अभ्यर्थी , पिथौरागढ़: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में होने वाली जवानों की भर्ती पर अब अंगुली नहीं उठ सकेगी। गृह मंत्रालय ने भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तन कर दिया है। प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इंटरव्यू व्यवस्था खत्म कर दी गयी है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में अभी तक पुराने तौर तरीकों से ही भर्ती होती रही है। भर्ती के बाद कई बार विवाद भी होते रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भर्ती के बाद उठने वाली शिकायतों को देखते हुए प्रकिया पूरी तरह बदल दी है। अभी तक आईटीबीपी की भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा के अंकों को मिलाकर मैरिट बनाई जाती थी। गृह मंत्रालय के नये निर्देशों के मुताबिक अब मैरिट लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनाई जायेगी। फिजिकल के अंक इसमें नहीं जुड़ेंगे। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग के लिए होगा। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब अपनी उत्तर पुस्तिका की कार्बन कापी घर ले जा सकेंगे। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद आईटीबीपी की वेबसाइट व संबंधित भर्ती कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर उत्तर पत्रिका जारी की जायेगी, इससे अभ्यर्थी अपने उत्तर मिलान कर सकेंगे। सबसे महत्वपूर्ण फैसला इंटरव्यू व्यवस्था को लेकर हुआ है। अभी तक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू भी देना होता था, इस व्यवस्था को अब खत्म कर दिया गया है। इससे इंटरव्यू में होने वाली संभावित गड़बडिय़ों की आशंका खत्म हो गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के नये फैसले के बाद आईटीबीपी की भर्ती पूरी तरह पारदर्शी हो जायेगी। आईटीबीपी की 7वीं वाहिनी के कमांडेंट एपीएस निम्बाडिया ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया के लिए बनाये गये नये नियम वाहिनी को प्राप्त हो गये हैं। -------------- देश भर में होगी 2450 जवानों की भर्ती पिथौरागढ़: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में दिसम्बर माह से जवानों की भर्ती की जायेगी। पूरे देश से 2450 जवान भर्ती किये जायेंगे। आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी के कमाडेंट एपीएस निम्बाडिया ने बताया कि उत्तराखण्ड को 296 रिक्तियां मिली हैं, इसमें पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत 116 जवानों की भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए उत्तराखंड के निवासी 27 अक्टूबर तक आईटीबीपी के देहरादून स्थित डीआईजी कार्यालय में अपने आवेदन भेज सकते हैं।

No comments:

Post a Comment