Wednesday, 16 September 2009

भाजपा ने मुन्ना से छीनी सीट

, विकासनगर विधानसभा सीट पर आखिरकार कमल खिल ही गया। यहां उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात को 593 वोटों से हराकर सीट अपने नाम की। मुन्ना सिंह चौहान को 14793 मत पाकर तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बाकी दस प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। विकासनगर सीट के लिए मतदान 10 सितंबर को हुआ था। 67156 मतदाताओं ने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सोमवार को आशाराम वैदिक इंटर कालेज में 12 चक्रों में मतगणना संपन्न हुई। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में चार राउंड तक तो निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने अच्छी बढ़त बनाए रखी, लेकिन पांचवें राउंड में मुख्य मुकाबला भाजपा व कांगे्रस में दिखाई देने लगा। जैसे-जैसे राउंड बढ़ते गए भाजपा और कांग्रेस लगभग बराबर पर ही रहीं और सातवें राउंड में भाजपा ने बढ़त बनानी शुरू की, जो बारह राउंड तक जारी रही। 12 राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी कुलदीप कुमार को 24931, कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात को 24338, निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान को 14793, सपा प्रत्याशी गुलफाम अली को 591, निर्दलीय लियाकत अली को 350, निर्दलीय श्याम लाल को 207, निर्दलीय टीकाराम शाह को 202, निर्दलीय दयाराम को 247, निर्दलीय मंगत सिंह रमोला को 100,

No comments:

Post a Comment