Tuesday 29 September 2009

=केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

-19 अक्टूबर को केदारनाथ व 17 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट होंगे बंद -20 नवंबर को मद्महेश्वर व 26 को तुंगनाथ के कपाट भी होंगे बंद बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 17 नवंबर को अपराक्ष तीन बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे। उधर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आगामी 19 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे। सोमवार को श्री बदरीनाथ मंदिर परिक्रमा परिसर में रावल केशव प्रसाद नंबूदरी की अध्यक्षता में धर्माधिकारी जेपी सती, वेदपाठी भुवन चन्द्र उनियाल, कुशलानंद बहुगुणा ने गृह नक्षत्रों का अध्ययन करने के बाद कपाट बंद होने के शुभ मुहूर्त, दिन व समय शास्त्रों के अनुसार अध्ययन व गणनाएं की। सभी ग्रह नक्षत्रों को देखने बाद 17 नवंबर को अपराह्न 3.45 बजे मेष लग्न में कपाट बंद होने की तिथि निश्चित की गई। इस पर रावल श्री नंबूदरी ने सहमति देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की। रुद्रप्रयाग: सोमवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आचार्यों ने केदारनाथ व मद्महेश्वर के कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी। इसके अनुसार आगामी 19 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होंगे। इसी दिन शाम को डोली गौरीकुण्ड रात्रि विश्राम के पहुंचेगी, 20 को रामपुर, 21 को गुप्तकाशी व 22 अक्टूबर को भगवान केदारनाथ की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। वहीं द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद किए जाएंगे 23 नवबंर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। तृृतीय केदार भगवान तुुंगनाथ के कपाट 26 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment